- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला चिकित्सालय से बाइक चोरी
जिला चिकित्सालय से बाइक चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इलाज के लिए अपनी पत्नी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर देखने गए युवक की बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी राकेश पिता मुन्ना कुशवाहा उम्र ३८ वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना ने थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दतुनहा थाना सलेहा स्थित एक ढाबा में कार्य करता है। दिनांक ०५ जून २०२२ को वह अपने ढाबा मालिक से उनकी बाइक क्रमांक एमपी-३५-एमएफ-४८५४ को लेकर अपने घर पन्ना आया हुआ था। यहां मेरी पत्नी की तबीयत खराब होने से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया था। मैं रात को वहीं रूका था सुबह घर आया और घर से अपने होटल मालिक की बाइक लेकर दोपहर करीब ०१:३० बजे अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल प्रांगण के अंदर बाइक खडी कर अपनी पत्नी को देखने चला गया था। जब मैं ०३ बजे के लगभग बाइक जहां खडी की थी वहां पर आया तो देखा कि वहां पर बाइक नहीं थी। जिसकी जानकारी रिपोर्ट के माध्यम से थाना कोतवाली पन्ना में दी गई है। कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   8 Jun 2022 5:27 PM IST