- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नासिक-मुंबई शिक्षक सीट के लिए BJP...
नासिक-मुंबई शिक्षक सीट के लिए BJP ने घोषित किए उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BJP ने विधान परिषद की नासिक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने नासिक शिक्षक निर्वाचन सीट से अनिकेत विजय पाटील को उम्मीदवारी दी है। जबकि मुंबई शिक्षक निर्वाचन सीट से अनिल कुमार राजेसिंग देशमुख चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को प्रदेश BJP अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। BJP ने मुंबई शिक्षक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर मुंबई सीट से शिक्षक परिषद के उम्मीदवार अनिल बोरनारे को मुश्किल में डाल दिया है।
बोरनारे ने कहा कि उम्मीद थी कि हमें BJP समर्थन देगी। लेकिन पार्टी ने अपना अलग उम्मीदवार उतार कर हमें निराश किया है। मैं इस बारे में शिक्षक परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा के बाद अपनी रणनीति का खुलासा करूंगा। शिक्षक परिषद ने मुंबई शिक्षक सीट से बोरनारे की उम्मीदवारी की घोषणा 25 मार्च को ही कर दिया था। हालांकि बोरनारे के उम्मीदवारी को लेकर शिक्षक परिषद के भीतर ही नाराजगी सामने आई थी।
फिलहाल विधान परिषद में नासिक शिक्षक निर्वाचन सीट से BJP समर्थिक डॉ. अपूर्व हिरे और मुंबई शिक्षक निर्वाचन सीट से जेडीयू (शरद यादव गुट) कपिल पाटील सदस्य हैं। विधान परिषद के दोनों सदस्यों का 7 जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नासिक से विधायक हिरे अब विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं। इसलिए BJP ने नासिक से विजय पाटील को उम्मीदवारी दी है। जबकि जेडीयू के कपिल पाटील के एक बार फिर से चुनाव मैदान में आने की उम्मीद है।
इस लिहाज से मुंबई शिक्षक सीट पर दिलचस्प मुकाबला होगा। यह सीट प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे के लिए प्रतिष्ठा की मानी जा रही है। तावडे मुंबई की बोरिवली सीट विधायक हैं। नासिक शिक्षक सीट से पार्टी उम्मीदवार पाटील महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संस्था महामंडल के प्रवक्ता और संजय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष हैं। जबकि मुंबई शिक्षक सीट से पार्टी के उम्मीदवार देशमुख महानगर के साठ्ये महाविद्यालय में पिछले 27 सालों से भौतिकशास्त्र विषय के प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं।
Created On :   24 April 2018 5:43 PM IST