भाजपा का दावा - आघाडी सरकार को बचाने पवार कर रहे गृह विभाग का बचाव

BJP claims - Pawar defending the Home Department
भाजपा का दावा - आघाडी सरकार को बचाने पवार कर रहे गृह विभाग का बचाव
भाजपा का दावा - आघाडी सरकार को बचाने पवार कर रहे गृह विभाग का बचाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक संजय कुटे ने कहा है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बचाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने नई दिल्ली में मीडिया के सामने राज्य के गृह विभाग की सराहना की। पवार ने कहा था कि मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे के विवाद का महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कुटे ने कहा कि राज्य में किसानों की दिक्कतें, फसल का नुकसान, बिजली के बढ़ते बिल जैसी अनेक समस्याएं हैं लेकिन ठाकरे के पास इनके लिए समय नहीं है। राज्य सरकार द्वारा केंद्र से कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति करने की मांग के मुद्दे पर सवाल किए जाने पर कुटे ने कहा कि 16 जनवरी से पहले टीके की जितनी खुराक की आपूर्ति की गई थी, अब तक उसका 45 प्रतिशत भी उपयोग नहीं किया जा सका है। राज्य सरकार वर्तमान में उन विवादों से ध्यान भटकाना चाहती है जिन्हें वह नियंत्रित नहीं कर पा रही।

Created On :   17 March 2021 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story