- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीए की आत्महत्या मामले में भाजपा ने...
पीए की आत्महत्या मामले में भाजपा ने मंत्री गडाख को घेरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जल संरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख के कथित निजी सहायक (पीए) प्रतीक काले के आत्महत्या मामले में भाजपा आक्रामक हो गई है। बुधवार को प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने काले आत्महत्या मामले में गडाख के इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उपाध्ये ने कहा कि काले के आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। गडाख मंत्री होने के कारण इस जांच को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री गडाख का इस्तीफा लें अथवा उन्हें मंत्री पद से हटाने का फैसला करें।
उपाध्ये ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने काले आत्महत्या मामले को दबाने की कोशिश करेगी तो भाजपा इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करेगी। उपाध्ये ने कहा कि 27 वर्षीय काले ने 30 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। वे पिछले छह सालों से गडाख से संबंधित शिक्षा संस्था में काम कर रहे थे। काले ने आत्महत्या करने से पांच मिनट पहले एक वीडियो और ऑडियो क्लिप बनाया था। इस क्लिप में उन्होंने गडाख परिवार पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। उपाध्ये ने कहा कि क्लिप में काले ने 10 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए थे जिसमें से पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि बाकी के 3 नामों में मंत्री गडाख, उनकी पत्नी सुनीता गडाख, उनके भाई विजय गडाख का समावेश है। इसलिए पुलिस ने उन तीनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि भाजपा के पूर्व विधायक बालासाहब मुरकुटे ने कहा कि काले की तरफ से जारी क्लिप की पूरी जांच होनी चाहिए।
दूसरी तरफ शिवसेना की विधायक मनीषा कायंदे ने कहा कि भाजपा काले की आत्महत्या की घटना को लेकर राजनीति कर रही है। कायंदे ने कहा कि काले की आत्महत्या का मामला गंभीर है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी। इस जांच में तथ्य सामने आने के बाद कोई टिप्पणी करना उचित होगा।
Created On :   3 Nov 2021 9:02 PM IST