- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- गांव पर रहेगा भाजपा का फोकस,...
गांव पर रहेगा भाजपा का फोकस, संभागीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष व संगठन मंत्री ने पदाधिकारियों को बताया लक्ष्य
डिजिटल डेस्क शहडोल । मानस भवन में सोमवार को भाजपा की संभागीय बैठक हुई। बैठक को मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत ने संबोधित किया। दोनों ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव तक सभी को पूरी तन्मयता से काम करना है। पार्टी के जो भी कार्यक्रम तय होंगे, उसे जन-जन तक पहुंचाना है और सफल बनाना है। 14 मई को प्रदेश भर में गांव चलो अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में जाना है और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल होना चाहिए। इसी तरह 16 मई से 16 जून तक विकास यात्रा कार्यक्रम सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत रोजाना एक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम होगा।
हितग्राहियों का होगा सम्मान
इसमें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में एक दिन कार्यक्रम होगा। इसमें विधायक तथा संगठन का एक प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेगा। कार्यक्रम के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभान्वितों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर उनसे चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव और हर एक व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, प्रदेश सह संगठन मंत्री अतुल राय, प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
कमलनाथ का बयान निंदनीय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश सिंह ने कहा कमलनाथ ने अपने बयान में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है,उसकी जितनी निंदा करनी चाहिए कम है। प्रदेश की राजनीति में कभी भी निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। कमलनाथ ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल तीन बार के निर्वाचित सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ किया है वह कांग्रेस की सोच को दिखाता है। इस तरह की भाषा अन्य राजनीतिक दलों के लिए सोचने का विषय है। प्रदेश की जनता ने शिवराज सिंह चौहान को तीन बार चुना है और कांग्रेस को नकारा है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज कहते हैं वे मेरे मित्र है। मैं भी उन्हें मित्र मानता हूं, लेकिन मित्र दो तरह के होते हैं। एक लायक और दूसरा नालायक।
Created On :   9 May 2018 2:18 PM IST