एक्जिट पोल से उत्साहित भाजपा ने दे दिए हैं लड्डू बनाने के ऑर्डर, 23 को जश्न की तैयारी

‌BJP excited with exit poll, given order for making sweets
एक्जिट पोल से उत्साहित भाजपा ने दे दिए हैं लड्डू बनाने के ऑर्डर, 23 को जश्न की तैयारी
एक्जिट पोल से उत्साहित भाजपा ने दे दिए हैं लड्डू बनाने के ऑर्डर, 23 को जश्न की तैयारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मतदान के बाद मीडिया हाउस द्वारा घोषित किये जाने वाले एक्जिट पोल के नतीजे भले ही कई बार फेल हुए हो पर इस बार भाजपा को इस पर पूरा भरोसा है। पार्टी यह मानकर चल रही है कि 23 मई को मोदी सरकार की वापसी एलान हो जाएगा। इसके लिए लड्डू बांटने की तैयारी शुरू हो गई है। गिरगांव की एक एक मिठाई की दुकान को स्पेशल लड्डू बनाने के ऑर्डर भी दिए जा चुके। सोमवार को ये लड्डू बनते देखने के लिए मीडिया को आमंत्रित भी किया गया। 

Created On :   20 May 2019 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story