भाजपा ने विधायक वाघमारे सहित चार नेताओं को पार्टी से निकाला

BJP expelled four leaders including MLA Waghmare from the party
भाजपा ने विधायक वाघमारे सहित चार नेताओं को पार्टी से निकाला
भाजपा ने विधायक वाघमारे सहित चार नेताओं को पार्टी से निकाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने पार्टी से बगावत करके विधानसभा चुनाव में उतरने वाले अपने चार बागी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी भंडारा के तुमसर सीट से भाजपा विधायक चरण वाघमारे, दिलीप देशमुख, गीता जैन और बालासाहब ओव्हाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के आदेश पर इन चारों नेताओं को पार्टी से निकाला गया है। भाजपा ने भंडारा की तुमसर सीट से बागी उम्मीदवार वाघमारे, लातूर की अहमदपुर सीट पर बगावत करने वाले देशमुख, ठाणे की मीरा- भाईंदर सीट से बागी प्रत्याशी भाजपा नगरसेवक गीता जैन और पुणे की पिंपरी सीट से बालासाहब को पार्टी से निकाल दिया है। भाजपा ने वर्तमान विधायक वाघमारे का टिकट काट दिया था। इससे नाराज होकर वाघमारे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि लातूर की अहमदपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार विनायकराव जाधव-पाटील के खिलाफ देशमुख ने बगावत की है। 

भायंदर में मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ रही गीता जैन भी बाहर 

पिंपरी सीट से शिवसेना के उम्मीदवार गौतम चाबुकस्वार के खिलाफ नगरसेवक बालासाहब के उतरने से पार्टी ने उन्हें निकाल दिया है। ठाणे की मीरा- भाईंदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के खिलाफ गीता ने बगावत की है। मीरा- भाईंदर मनपा की महापौर रहीं गीता भाजपा से टिकट चाह रही थीं। लेकिन भाजपा ने वर्तमान विधायक मेहता को ही उम्मीदवारी दी। इससे नाराज गीता ने बगावत कर दी। जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भाजपा के पालघर जिला महासचिव संतोष जनाठे ने पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। 


 

Created On :   10 Oct 2019 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story