- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जारी है दवा पर सियासी संग्राम, मलिक...
जारी है दवा पर सियासी संग्राम, मलिक को मंत्रिमंडल से हटाने राज्यपाल से मिले भाजपा नेता, थाने में भी की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अफवाह फैलाने और झूठी जानकारी देकर लोगों में दहशत निर्माण करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। भाजपा नेता मलिक को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग लेकर राजभवन भी पहुंचे। भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने सोमवार को मलिक के खिलाफ दिडोशी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। भातखलकर ने कहा कि अगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो वे इसके लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इससे पहले वे अनिल देशमुख के मामले में ऐसा कर चुके हैं।
भाजपा का दावा, मलिक की वजह से तेज हुआ पलायन
मंत्री मलिक ने शनिवार को दावा किया था कि केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों को धमकी दी है कि वे यह इंजेक्शन महाराष्ट्र को न दें वरना उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। भातखलकर ने कहा कि इस तरह का झूठा बयान देकर मलिक ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विवाद खड़ा करने और राष्ट्रीय एकता को चोट पहुंचाने की कोशिश की। यही नही मीडिया के जरिए अफवाह फैलाकर उन्होंने लोगों को भी डराने की कोशिश की। इसके चलते घबराए लोग राज्य छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भारी भीड़ हो गई। इससे बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। भातखलकर ने अपनी शिकायत में कहा है कि मलिक की यह हरकत गैरकानूनी है और उनके खिलाफ महामारी रोकथाम अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। भातखलकर ने कहा कि अगर मलिक के खिलाफ 48 घंटे में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं हुई तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
मंत्रिमंडल से बर्खास्त हों मलिक-पाटील
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी को पत्र लिखकर नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ असंतोष और अफवाह फैलाने के आरोप में मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांगी की है। पाटील ने कहा कि मलिक ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति न करने को कहा है लेकिन उन्होंने इसके समर्थन में एक भी सबूत पेश नहीं किया है। केंद्र सरकार के खिलाफ असंतोष फैलाकर मलिक ने संविधान का उल्लंघन किया है। साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई है। इसलिए संवैधानिक प्रमुख होने के चलते राज्यपाल को उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं भाजपा विधायक अतुल भातखलकर और मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गलत ट्विट करने वाले साकेत गोखले के खिलाफ शिकायत
रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए संकेत गोखले नाम के व्यक्ति के खिलाफ भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है। पांडे ने मांग की है कि झूठी जानकारी के जरिए लोगों के मन में घबराहट फैलाने के आरोप में गोखले के खिलाफ आईपीसी की धारा (1) के साथ आपदा प्रबंधन कानून और सूचना के अधिकार कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। पांडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि गोखले ने 17 अप्रैल को कई ट्वीट करते हुए दावा किया था कि मुंबई पुलिस ने 4.75 करोड़ रुपए की रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप जब्त की है और यह जमाखोरी भारतीय जनता पार्टी ने की थी। ट्वीट में गोखले ने लिखा था कि देवेंद्र फडणवीस केंद्र सरकार की मदद से रेमडेसिविर की जमाखोरी कर रहे हैं। पांडे के मुताबिक यह ट्वीट झूठा और लोगों में घबराहट फैलाने वाला था इसलिए इस मामले में गोखले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Created On :   19 April 2021 8:57 PM IST