मातोश्री पर धरने से पहले हिरासत में बीजेपी नेता, बाला साहेब स्मारक से जाना चाहते थे सीएम आवास

BJP leaders detained before staging Matoshree, Bala Saheb wanted to go to CM residence
मातोश्री पर धरने से पहले हिरासत में बीजेपी नेता, बाला साहेब स्मारक से जाना चाहते थे सीएम आवास
मातोश्री पर धरने से पहले हिरासत में बीजेपी नेता, बाला साहेब स्मारक से जाना चाहते थे सीएम आवास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदू समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री पर धरना देने से पहले बुधवार को पुलिस ने भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय को हिरासत में लिया। पांडेय ने कहा कि हिंदुत्व की तिलांजलि दे चुकी शिवसेना अपना चेहरा बचाने में जुटी है। पुणे में आयोजित एल्गार परिषद में हिंदू समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजिल उस्मानी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है पर पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उस्मानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लिए भाजपा नेता पांडेय ने बुधवार को मातोश्री के सामने धरने पर बैठने का एलान किया था। पांडेय सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शिवाजी पार्क स्थिति शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के स्मारक के दर्शन कर पैदल ही मातोश्री पहुंच कर धरने पर बैठने वाले थे। लेकिन बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अंबोली पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी पांडेय के लोखंडवाला स्थिति आवास पर पहुंच कर उन्हें हिरासत में ले लिया। दोपहर बाद उन्हें 149 की नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। पांडेय ने कहा कि भाजपा के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शिवाजी पार्क के पास से हिरासत में लिया, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर शिवाजी पार्क जा रही कई बसे बीच रास्ते रोक ली गई।  

पांडेय ने कहा कि मैं शर्जील उस्मानी की गिरफ्तारी के लिए हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के प्रेरणा स्थल पर  नमन कर, शांति मार्च करते हुए मातोश्री तक जाकर शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह आंदोलन करना चाहता था, लेकिन हिंदू विरोधी महा विकास आघाडी सरकार ने पुलिस की मदद से हमें रोक दिया। भाजपा नेता ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पर आकर आपत्तिजनक शब्द बोलने वाला अभी तक जेल के बाहर है। 

 

Created On :   10 Feb 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story