नगर परिषदों के लिये भाजपा ने बनाये चुनाव प्रभारी

BJP made election in-charge for city councils
नगर परिषदों के लिये भाजपा ने बनाये चुनाव प्रभारी
 पन्ना नगर परिषदों के लिये भाजपा ने बनाये चुनाव प्रभारी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन २०२२ के संबंध में नगर परिषदों के लिये चुनाव प्रभारियों की घोषणा की गई है। जारी सूची अनुसार पन्ना जिले की नगर परिषद अजयगढ़ का चुनाव प्रभारी दीपेन्द्र सिंह को, अमानगंज का प्रभारी बाबूलाल यादव, देवेन्द्रनगर परिषद का चुनाव प्रभारी अंकुर त्रिवेदी को, ककरहटी नगर परिषद का प्रभारी कैलाश गुप्ता को, पवई नगर परिषद का प्रभारी महेन्द्र बागरी को तथा गुनौर नगर परिषद का प्रभारी को बृजेन्द्र मिश्राा को बनाया गया है।  

Created On :   15 Jun 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story