शिवसेना विधायक सरनाईक की तलाश के लिए कमिश्नर से मिले भाजपाई

BJP met with commissioner to search for Shiv Sena MLA Sarnaik
शिवसेना विधायक सरनाईक की तलाश के लिए कमिश्नर से मिले भाजपाई
शिवसेना विधायक सरनाईक की तलाश के लिए कमिश्नर से मिले भाजपाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेर में फंसे शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक इन दिनों सार्वजनिक जगहों पर कम नजर आ रहे हैं। इस मामले मेंं उन्हें घेरने की कोशिश में जुटे भाजपा नेताओं ने ठाणे के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह से मुलाकात की और सरनाईक को तलाश करने की मांग की। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया, ठाणे भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक धनंजय डावखरे, विधायक संजय केलकर और भाजपा के गुटनेता मनोहर डुंबरे आदि नेताओं ने सिंह से बुधवार को मुलाकात की। 

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि तीन अलग-अलग घोटालों के मामले में चल रही ईडी की छानबीन के बीच सरनाइक पिछले दो महीनों से गायब हैं। मतदाता डरे हुए हैं कि क्या हो गया है, क्या उन्हें किसी ने अगवा कर लिया है। इसलिए पुलिस को उन्हें तलाश शुरू करनी चाहिए। सरनाईक ठाणे के ओवला-माजीवाडा से विधायक हैं। सार्वजनिक जगहों पर नजर न आने के चलते कुछ दिनों पहले इलाके में पोस्टर लगाए गए थे कि कोरोना संक्रमित न होने के बावजूद विधायक क्वारेंटाइन हैं। 18 मई को ही ईडी ने सरनाईक को लोनावला स्थित रिसॉर्ट पर छापा मारा था। इससे पहले उनके घर और ऑफिस में भी छापेमारी के साथ उनसे पूछताछ भी हो चुकी है। सरनाईक पर टॉप्स ग्रुप कंपनी के साथ साठगांठ कर एमएमआरडीए को चूना लगाने का आरोप है। इसके अलावा मनी लांडरिंग के दूसरे आरोपों में भी उनके खिलाफ जांच जारी है।  


 

Created On :   27 May 2021 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story