- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- गांव-गांव शराब की होम डिलवरी पर...
गांव-गांव शराब की होम डिलवरी पर भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, शहडोल। गांव-गांव शराब की होम डिलवरी और शराब ठेकेदार की मनमानी के विरोध में भाजपा विधायक ने मोर्चा खोल दिया। शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मनीषा सिंह ने शराब ठेकेदार को पंजीकृत स्थान पर ही दुकान चलाने की सलाह दी। घर-घर होम डिलवरी को गलत करार देते हुए कलेक्टर से पाबंदी लगाने की बात कही है। विधायक मनीषा सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि शराब ठेकेदार को जिस स्थान पर दुकान आबंटित हुई है, वहीं से शराब बेचनी चाहिए। जानकारी मिली है कि गांव-गांव लोगों को घर पहुंचाकर शराब बेची जा रही है जो कि गलत बात है।
इन स्थानों पर बिक्री-
शहडोल शहर में बसस्टैंड व रेल्वे स्टेशन के साथ ही अलग-अलग वार्ड, धनपुरी में माइकल चौक व पुरानी बस्ती सहित अन्य क्षेत्र, बंगवार कॉलरी का आसपास क्षेत्र, अमलाई चीफ हाउस, धनपुरी तीन व आसपास, बुढ़ार में पुरानी बस्ती व रुगटा चौराहा सहित अन्य स्थान शामिल हैं।
Created On :   10 May 2022 3:34 PM IST