- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा विधायक शेलार का आरोप -...
भाजपा विधायक शेलार का आरोप - महाराष्ट्र द्रोही हैं शिवसेना- कांग्रेस और राकांपा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश और बिहार में कोरोना फैलाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर आक्रामक हुए महाविकास आघाडी के तीनों दलों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना को महाराष्ट्रद्रोही करार दिया। शेलार ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान अफवाह फैलाने के लिए सत्ताधारी तीनों दलों के नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।
शेलार ने कहा कि केंद्र सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से रेल गाड़ियों से मजदूरों को घर भेजने का फैसला लिया था लेकिन इन ट्रेनों के शुरू होने से पहले मजदूरों को भड़का कर सड़कों पर लाया गया। श्रमिकों को मुफ्त में उनके गांवों में भेजने को लेकर अफवाह फैलाई गई। जिससे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों मजदूर जुट गए थे। शेलार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान श्रमिकों को होने वाली परेशान महाविकास आघाड़ी का पाप है। राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 प्रतिशत निधि भी खर्च नहीं कर सकी। यह महाराष्ट्रद्रोह नहीं है क्या? मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस बारे में जवाब देना चाहिए।
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के दिल्ली में दिए गए बयान को लेकर भी शेलार ने उन पर निशाना साधा। शेलार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना में मृत हुए परिजनों के मुआवजा के लिए 60 हजार आवेदन खारिज किए जाने पर तल्ख टिप्पणी की है। इस पर सुप्रिया को हैरानी क्यों नहीं होती? शेलार ने कहा कि सुप्रिया केवल राजनीति कर रही हूं। उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से कोई लेनादेना नहीं है।
प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के गुजरात में फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित किए जाने से कोरोना के फैलाव वाले बयान पर शेलार ने कहा कि वह कार्यक्रम गुजरात में हुआ था तो महाराष्ट्र में कोरोना कैसे फैल गया? महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कैसे बढ़ गए?
कांग्रेस ने किया लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार कार्यक्रम का बहिष्कार
एक सवाल के जवाब में शेलार ने कहा कि कांग्रेस ने महान गायिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम का बहिष्कार किया। कांग्रेस महाराष्ट्रद्रोही है। शेलार ने कहा कि लता का स्मारक शिवाजी पार्क परिसर में होना चाहिए।
Created On :   8 Feb 2022 9:20 PM IST