- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने वापस...
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने वापस ली मालेगांव मामले से मुक्त करने की मांग वाली अपनी याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले में आरोपी भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह व समीर कुलकर्णी ने खुद को मामले से मुक्त किए जाने को लेकर बांबे हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका को वापस ले लिया है। इससे पहले विशेष अदालत ने साल 2017 में आरोपी साध्वी व कुलकर्णी को मामले से मुक्त करने को लेकर किए गए आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। गुरुवार को न्यायमूर्ति अजय गड़करी व न्यायमूर्ति प्रकाश नाईक की खंडपीठ ने आरोपियों को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी। इससे पहले खंडपीठ ने कहा था कि मामले से जुड़ा मुकदमा अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इसलिए हम क्यों उनकी याचिका पर विचार करें। अब तक इस मामले में 288 गवाहों की गवाही हो चुकी है। जबकि 25 गवाह अपने बयान से मुकर गए है। साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। मामले से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर है।
Created On :   1 Dec 2022 9:39 PM IST