- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंदिर के बाद अब रामलीला आयोजन के...
मंदिर के बाद अब रामलीला आयोजन के लिए अड़ी भाजपा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंदिर खुलवाने की मांग कर रही भाजपा अब रामलीला के आयोजन को अनुमति दिए जाने की मांग पर अड़ गई है। गुरुवार को मिश्र ने मुंबई में रामलीला के आयोजनकर्तार्ओं के साथ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर से मुलाकात की और मांग की कि देश की अध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना की धुरी "रामलीला" के मंचन की अनुमति दी जाए। भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने इस मामले में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से भी तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
मिश्र ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निवेदन किया है कि देश की अध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना की धुरी "रामलीला" के मंचन की अनुमति दें। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मिश्र ने कहा है कि प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना जो राज्यपाल मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचते हों, उस राज्यपाल को सेकुलर शब्द के मायने सिखाने वाले ठाकरे यह भूल गए कि अब तक उनकी पार्टी का विस्तार हिन्दुत्व के रथ पर ही सवार होकर हुआ है।
मिश्र ने बताया कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रामलीला दशकों से होती आ रही है। इस महामारी के काल की मर्यादा का पालन करते हुए भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीला का मंचन करने की अनुमति दी जाए तो कृपा होगी। राज्य सरकार इस वर्ष रामलीला नहीं करने दे रही तो अगले वर्ष जब सार्वजनिक स्थानों पर रामलीला के आयोजक अनुमति मांगने जाएंगे, तो महानगर पालिका व पुलिस विभाग के लोग उनसे पिछले साल की अनुमति की प्रति मांगेंगे, न दे पाने की स्थिति में उन्हें अगले वर्ष आयोजन नही करने दिया जाएगा।
भाजपा नेता ने राज्यपाल से कहा है कि राज्य सरकार को इस संबंध में निर्णय लेने का आदेश दें। जन सामान्य यह भली-भांति समझता है कि जो हमारे राम का नहीं, वह हमारे काम का नहीं। अत: निवेदन है कि राज्यपाल राज्य सरकार के इस निर्णय में हस्तक्षेप करें और रामलीला के आयोजन की सशर्त अनुमति दिलवाने की कृपा करें।
Created On :   15 Oct 2020 7:18 PM IST