- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 100 यूनिट मुफ्त बिजली पर भाजपा का...
100 यूनिट मुफ्त बिजली पर भाजपा का तंज- कांग्रेस को पता है सरकार चलने वाली नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के मसले पर ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच मतभेद पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। राऊत के प्रस्ताव पर अजित ने कहा था कि सरकार मुफ्तखोरी का धंधा न शुरु करें। इस पर सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि महाविकास आघाडी की सरकार लंबे समय तक चल नहीं सकती है। इसलिए इस एक योजना को लेकर कांग्रेस का हर मंत्री मीडिया के सामने बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहा है। लेकिन उन्हे पता होना चाहिए कि मंत्री योजनाओं का प्रस्ताव नहीं बनाते।
100 यूनिट मुफ्त बिजली पर भाजपा नेता का कटाक्ष
मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री राऊत ने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की है लेकिन इसका प्रस्ताव तैयार नहीं किया है। वस्त्रद्योग मंत्री असलम शेख ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की घोषणा की है लेकिन उसका भी प्रस्ताव नहीं तैयार हुआ है। कांग्रेस के मंत्रियों को पता है कि सरकार गिरने वाली है। इसलिए सरकार गिरने के बाद कांग्रेस कहेगी कि हमारी भावना थी लेकिन राकांपा और शिवसेना ने लागू नहीं करने दिया। मुनगंटीवार ने कहा कि देश में जब भी अलग-अलग विचारधारा वाले दलों की सरकार बनी है वह सरकार पांच सालों तक चल नहीं पाई है। मैं अपनी पार्टी भाजपा का उदाहरण देता हूं। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग विचारधारा वाले दलों के साथ सरकार बनाई थी लेकिन भाजपा की सरकार टिक नहीं सकी। मुनगंटीवार ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार गिरने के बाद राज्य में नई सरकार बनेगी। यह सृष्टी का नियम है। लेकिन नई सरकार कौन और कैसे बनाएगा, यह उसी समय पता चलेगा।
राज ने सिर्फ चेतावनी दी है
इसी बीच मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पत्थर और तलवार से जवाब देने वाले बयान पर मुनगंटीवार ने कहा कि मीडिया को उनकी भावना समझनी चाहिए। राज ने केवल एक चेतावनी दी है। कहने भर से सच में कोई पत्थर और तलवार नहीं चलाता है।
Created On :   10 Feb 2020 6:44 PM IST