भाजपा का आरोप - बुलेट ट्रेन में अडंगा लगा रही है शिवसेना

BJP said - Shiv Sena is obstructing bullet train
भाजपा का आरोप - बुलेट ट्रेन में अडंगा लगा रही है शिवसेना
भाजपा का आरोप - बुलेट ट्रेन में अडंगा लगा रही है शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना की सत्ता वाली ठाणे महानगरपालिका द्वारा बुलेट ट्रेन स्टेशन के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को रद्द के भाजपा ने दुखद बताते हुए शिवसेना को विकास विरोधी बताया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने गुरुवार को कहा कि ठाणे मनपा द्वारा बुलेट ट्रेन के लिए जगह देने से इंकार कर दिया है। ठाणे मनपा में शिवसेना की सत्ता है। राज्य की महाविकास आघाडी विकास कार्यों में अडंगा लगा रही है। 

भाजपा विधायक ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना कांग्रेस सरकार के वक्त तत्कालिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तैयार की थी पर उस समय इस परियोजना को गति नहीं मिल सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बुलेट ट्रेन परियोजना में तेजी आई। मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित देश की पहली बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण हो चुका है जबकि महाराष्ट्र में केवल 20 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हुआ है। कदम ने कहा कि शिवसेना लगातार विकास का विरोध कर रही है। जनता सब देख रही है। वक्त आने पर जवाब मिलेगा। 

ठाणे मनपा ने रद्द किया प्रस्ताव 

इसके पहले बुधवार को शिवसेना की सत्ता वाली ठाणे महानगरपालिका ने बुलेट ट्रेन के लिए जमीन देने का प्रस्ताव रद्द कर दिया। दरअसल बुलेट ट्रेन के लिए मुंबई के बाद अगला स्टेशन ठाणे मनपा क्षेत्र के म्हातार्डी में बनाया जाना है। बुलेट ट्रेन के लिए ठाणे मनपा की 3884 वर्गमीटर जमीन नेशनल हाईस्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड को हस्तांतरित किया जाना था। इसके लिए कारपोरेशन को ठाणे मनपा को 6 करोड़ 92 लाख 82 हजार रुपए देना है। पर मेट्रोकार शेड को लेकर राज्य व केंद्र सरकार के बीच हुए विवाद के बाद ठाणे मनपा के सर्वसाधारण सभा में बुलेट ट्रेन के लिए जमीन न देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।   


 

Created On :   24 Dec 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story