दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने कहा हम बनाने जा रहे हैं सरकार- शिवसेना ने दी चुनौती, दिनभर चला कांग्रेस-एनसीपी से मुलाकातों कौ दौर

November 6th, 2019

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाजपा के नेता गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। भाजपा की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार राजभवन जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनगंटीवार ने कहा कि हम राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के सवाल पर मुनगंटीवार जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से कौन से विषय पर चर्चा होगी इसकी चिंता मीडिया को नहीं करनी चाहिए। हम बैठक के बाद राज्यपाल से हुई चर्चा के बारे में अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजभवन नहीं जाने के सवाल पर मुनगंटीवार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के ही प्रतिनिधि के रूप में राजभवन में जा रहे हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। इसलिए यह मत पूछिए कि सरकार कैसे बनेगी। कुछ बातों की मिठास कायम रखनी है। सरकार बनने का फार्मूला जानने के लिए कुछ समय इंतजार कीजिए। 

खबरें और भी हैं...