मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में महायुति की ही नई सरकार बनेगी। मुनगंटीवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश का जनादेश महायुति के साथ है। हम अपनी भूमिका पर कायम हैं। हमारा हर कदम महायुति की सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ेगा। इसके अलावा हमारे मन में कोई विचार नहीं है। वरिष्ठ नेता भाजपा सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक हम सरकार बनाने जा रहे हैं। यह मत पूछिए कि सरकार कैसे बनेगी। कुछ बातों की मिठास कायम रखनी है। फार्मूला जानने के लिए कुछ समय इंतजार कीजिए। प्रदेश में महायुति की ही नई सरकार बनेगी।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP said we are going to form government, Shiv Sena challenged
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने कहा हम बनाने जा रहे हैं सरकार- शिवसेना ने दी चुनौती, दिनभर चला कांग्रेस-एनसीपी से मुलाकातों कौ दौर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाजपा के नेता गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। भाजपा की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार राजभवन जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास वर्षा पर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनगंटीवार ने कहा कि हम राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के सवाल पर मुनगंटीवार जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से कौन से विषय पर चर्चा होगी इसकी चिंता मीडिया को नहीं करनी चाहिए। हम बैठक के बाद राज्यपाल से हुई चर्चा के बारे में अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजभवन नहीं जाने के सवाल पर मुनगंटीवार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के ही प्रतिनिधि के रूप में राजभवन में जा रहे हैं। मुनगंटीवार ने कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। इसलिए यह मत पूछिए कि सरकार कैसे बनेगी। कुछ बातों की मिठास कायम रखनी है। सरकार बनने का फार्मूला जानने के लिए कुछ समय इंतजार कीजिए।


दिनभर चला मुलाकातों कौ दौर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन बनाने की कवायद
विधानसभा चुनाव परिणाम आने के चौदह दिन बाद भी राज्य में नई सरकार के गठन में गतिरोध बना हुआ है। बुधवार को दिनभर नेताओं के मुलाकात का दौर चला। पर यह मुलाकातें भाजपा-शिवसेना नेताओं के बीच नहीं शिवसेना और कांग्रेस-राकांपा नेताओं के बीच हुई। ‘शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस’ गठबंधन बनाने के लिए अब कांग्रेस को मनाने की कोशिश शुरु हुई है। इस बीच भाजपा नेताओं ने वर्षा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक की। जबकि शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। भाजपा नेता गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। भाजपा के यह साफ करने के बाद कि मुख्यमंत्री पद पर कोई समझौता नहीं होगा, शिवसेना बेमेल गठबंधन के सहारे राज्य में सत्ता हासिल करने में जुट गई है। बुधवार को शिवसेना नेता संजय राऊत दो बार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिले जबकि भाजपा को हटाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने की वकालत कर रहे कांग्रेस सांसद हुसैन दलवाई ने सामना कार्यालय जाकर संजय राऊत से मुलाकात की। इस बीच कांग्रेस सचिव व विधायक यशोमती ठाकुर ने भी राकांपा सुप्रिमों पवार से मुलाकात की।

शिवसेना का हिंदुत्व अलग, इसलिए परहेज नहीं: दलवाई
शिवसेना सांसद संजय राऊत से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए शिवसेना का समर्थन किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में अब शिवसेना-राकांपा व कांग्रेस की सरकार बनेगी। दलवाई ने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार न बने। इस बाबत सोनिया गांधी और शरद पवार फैसले लें। उन्होंने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व अलग है। दोनों के हिंदुत्व में जमीन-आसमान का फर्क है। अभी तक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ (आरएसएस) की सरकार चल रही थी। दलवाई ने कहा कि आप लोग (पत्रकार) समझ जाओं की मैं यहां क्यों आया हूं। पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी कहा कि कोई नहीं चाहता कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बने।

शिवसेना ने दी भाजपा को सरकार बनाने की चुनौती
सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिवसेना की राहें अब अलग-अलग होती नजर आ रही हैं। भाजपा नेताओं के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से गुरुवार को होने वाली मुलाकात पर शिवसेना ने अपने सहयोगी दल को सरकार बनाने की चुनौती दे दी। बुधवार को शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने कहा कि भाजपा नेता राज्यपाल से मिलकर उन्हें कम से कम 145 विधायकों के समर्थन की सूची देने वाले होंगे तो हमें बहुत खुशी होगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर शिवसेना ने मांगा लिखित प्रस्ताव, बीजेपी का पलटवार
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना-बीजेपी के गतिरोध के बीच फडणवीस ने की आरएसएस प्रमुख से मुलाकात
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार ने एक साथ साधा भाजपा और शिवसेना पर निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर शिवसेना से चर्चा को तैयार है भाजपा, बैठक में हुआ निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत का दावा शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री, अठवले की सलाह इतना भी अड़ना ठीक नहीं