भाजपा ने राकांपा से छीनी पंढरपुर सीट, आवताडे ने भालके को हराया

BJP snatches Pandharpur seat from NCP, Avatade defeated Bhalke
भाजपा ने राकांपा से छीनी पंढरपुर सीट, आवताडे ने भालके को हराया
भाजपा ने राकांपा से छीनी पंढरपुर सीट, आवताडे ने भालके को हराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा की पंढरपुर सीट के उपचुनाव में राज्य में तीन दलों वाली महाविकास आघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। पंढरपुर सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताडे ने महाविकास आघाड़ी की ओर से राकांपा उम्मीदवार भगीरथ भालके को 3 हजार 733 वोटों से हराया है। रविवार पंढरपुर उपचुनाव के मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए। इस उपचुनाव में भाजपा ने राकांपा के कब्जे वाली पंढरपुर सीट को छीन लिया है। उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आवताडे को 1 लाख 9 हजार 450 वोट मिले हैं जबकि राकांपा प्रत्याशी भगीरथ ने 1 लाख 5 हजार 717 वोट हासिल किया है। पंढरपुर सीट से राकांपा के विधायक रहे भारत भालके के निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव घोषित हुआ था। इसलिए समझा जा रहा था कि राकांपा उम्मीदवार भगीरथ भालके को वोटरों की सहानभूति मिलेगी। लेकिन उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आवताडे ने उन्हें टक्कर देते हुए जीत हासिल की। हालांकि उपचुनाव में राकांपा जीत को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही थी। लेकिन भाजपा विधायक प्रशांत परिचारक का परिवार की एकजुटता से पार्टी के उम्मीदवार आवताडे के जीत की राह आसान हो गई। प्रदेश में तीन दलों की महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद विधानसभा का यह पहला चुनाव था। इसलिए महाविकास आघाड़ी के लिए उपचुनाव लिटमस टेस्ट मना जा रहा था लेकिन तीन दलों के गठजोड़ पर भाजपा अकेले भारी पड़ गई। तीनों दल मिलकर भी पंढरपुर सीट को बचा न सके। 

Created On :   2 May 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story