सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा प्रवक्ता का गणित ज्ञान, कोरोना पीड़ितों को मुआवजे पर गलत दावा 

BJP spokespersons math knowledge going viral on social media
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा प्रवक्ता का गणित ज्ञान, कोरोना पीड़ितों को मुआवजे पर गलत दावा 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा प्रवक्ता का गणित ज्ञान, कोरोना पीड़ितों को मुआवजे पर गलत दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा के गणित का ज्ञान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में कोरोना से जान गवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने से केद्र सरकार के इंकार को लेकर एक न्यूज चैनल के डिबेट में हिस्सा लेते हुए भाजपा प्रवक्ता वर्मा ने अपना यह गणित ज्ञान जाहिर किया। उन्होंने न्यूज एंकर से कहा कि "आप का गणित बहुत कमजोर है। मान लिजिए कोरोना से जान गवाने वालों के चार लाख परिजनों को सरकार अपने राहत कोष से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देती है तो सरकार को 16 लाख करोड़ का भुगतान करना पड़ेगा। सुन लीजिए दर्शकों 16 लाख करोड़।’ जबकि वास्तव में यह राशि 1600 करोड़ रुपए होती है। 

भाजपा प्रवक्ता की इस गणित के बारे में जब ‘दैनिक भास्कर’ ने उनसे सवाल किया तो वे नाराज हो गई और यह कहते हुए बात करने से इंकार कर दिया कि ‘यह पूछने के लिए मुझे फोन किया है। पहले पूरा डिबेट देखिए।’ वर्ष 2014 में मुंबई की उत्तर मध्य सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रही संजू वर्मा को सिर्फ 626 वोट मिले थे। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गई थी। उनको भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर राजनीतिक हलकों में आश्चर्य जताया गया था। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर केंद्र सरकार की ओर से हलफनामा दाखिल कर कहा गया है कि कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। क्योंकि राज्यों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इतनी बड़ी राशि का भुगतान कर सकें। 
 

Created On :   23 Jun 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story