- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रक्षा खडसे के खिलाफ आपत्तिजनक...
रक्षा खडसे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को खोजेगी भाजपा- पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भाजपा सांसद रक्षा खडसे के बारे में पार्टी की अधिकृत वेबसाइट पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने संबंधी ट्वीट पर निशाना साधा है। गुरुवार को ट्वीट करके पाटील ने कहा कि भाजपा खोज निकालेगी कि आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने के पीछे कौन है और कार्रवाई की जाएगी। पाटील ने कहा कि गृहमंत्री देशमुख से कहा कि अगर आपको सही मायनों में महिलाओं के प्रति सम्मान होता तो आप बदनामीकारक टिप्पणी का अपने ट्वीट में कभी इस्तेमाल न करते। दरअसल, देशमुख ने अपने ट्वीट में भाजपा की अधिकृत वेबसाइट की वह पोस्ट साझा (शेयर) कि थी जिसमें रक्षा के संसदीय क्षेत्र के नाम की जगह आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
इससे पहले देशमुख ने कहा कि भाजपा की अधिकृत वेबसाइट पर सांसद रक्षा खडसे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल चौंकाने वाला है। राज्य सरकार महिलाओं के प्रति इस अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा इस घटना के लिए जिम्मेदार के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करे अन्यथा साइबर सेल के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री का रीट्विट गलतः रक्षा खडसे
इस पर सांसद रक्षा ने कहा कि मुझे खुशी है कि गृहमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है लेकिन दूसरी ओर मुझे इस बात का दुख है कि उन्होंने ट्वीटर पर आपत्तिजनक शब्द लिखा हुआ पोस्ट को साझा किया। उन्हें उस पोस्ट को साझा नहीं करना चाहिए था। रक्षा ने कहा कि मेरे पास सोशल मीडिया पर ‘सेव महाराष्ट्र फ्रॉम भाजपा’ के नाम से चलाए जानेवाले पेज का स्क्रीन शॉट आया है। उसी पेज के जरिए मेरे बारे में लिखे गए आपत्तिजनक शब्द को वायरल किया गया है। रक्षा ने कहा कि मुझे लग रहा है कि भाजपा की वेबसाइट से मेरी तस्वीर वाले पेज का स्क्रीन शॉट लेकर उसको एडिट किया गया है। क्योंकि मैंने जब वेबसाइट पर देखा तो मेरे नाम के नीचे कोई विवादित शब्द नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में पता चल सकेगा कि यह किसने किया है। भाजपा की ओर से भी इसकी जांच की जा रही है।
जेल में डाला जाए आरोपीः गुलाबराव पाटील
वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किसने किया है। इसकी गहराई में जाना चाहिए। प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ लिखने वाले को जेल में डाला जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर भाजपा की वेबसाइट पर सांसदों के नाम और उनके निर्वाचन क्षेत्र का एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है जिसमें रक्षा के नाम के नीचे उनके निर्वाचन क्षेत्र की जगह पर आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया गया है। रावेर सीट से सांसद रक्षा राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहू हैं।
Created On :   28 Jan 2021 10:21 PM IST