93 मुंबई सीरियल ब्लास्ट की दोबारा सीबीआई करे जांच

BJPs demand - CBI should investigate 93 Mumbai serial blasts again
93 मुंबई सीरियल ब्लास्ट की दोबारा सीबीआई करे जांच
बीजेपी की मांग 93 मुंबई सीरियल ब्लास्ट की दोबारा सीबीआई करे जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने 1993 मुंबई सीरियल धमाकों की दोबारा जांच की मांग की है। उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट टैग करते हुए लिखा है कि मुंबई में हुए 1993 के सीरियल धमाकों की फिर से सीबीआई के जरिए जांच कराई जानी चाहिए। जिन लोगों ने आतंकवाद के लिए पैसा मुहैया कराया उनकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। कई लोगों को क्लीनचिट दे दी गई है। कई लोग जो आज अच्छी जगहों पर हैं वे टाइगर मेमन के पैसों का लेन देन करते थे। इसलिए मामले की दोबारा जांच की जानी चाहिए। बता दें कि महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने मनी लांडरिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। मलिक पर दाऊद की बहन हसीना पारकर और उसके गुर्गों से संपत्ति खरीदने का आरोप है। जांच एजेंसी ने मलिक पर अपरोक्ष रुप से आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने का भी आरोप लगाया है। भाजपा ने जेल में बंद मलिक के मंत्रिपद से इस्तीफे की मांग की थी लेकिन राज्य सरकार ने इससे इनकार कर दिया। हालांकि मलिक के विभागों की जिम्मेदारी दूसरे मंत्रियों को सौंप दिए गए हैं। मलिक की अदालतों से राहत पाने की कोशिश भी नाकाम रही है। वहीं उनके बेटे ने दावा किया है कि एक व्यक्ति ने जमानत दिलाने में मदद के नाम पर 3 करोड़ रुपए मांगे हैं। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। 

एक के बाद एक 12 धमाकों से दहली थी मुंबई

12 मार्च 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 धमाके हुए थे जिनमें 257 लोगों की मौत हुए थी और 700 से ज्यादा जख्मी हुए थे। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों ने यह धमाके कराए थे। इस मामले में अदालत ने 100 से ज्यादा आरोपियों को सजा सुनाई है जबकि मुख्य आरोपी दाऊद और टाइगर मेमन अब भी फरार हैं। बाबरी मस्जिद ढहाए जाने और मुंबई में हुए दंगों का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की मदद से धमाकों को अंजाम दिया गया था। 

Created On :   20 March 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story