- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बीजेपी की भविष्यवाणी - लोग नींद में...
बीजेपी की भविष्यवाणी - लोग नींद में रहेंगे और गिर जाएगी महा विकास आघाडी सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने प्रदेश की तीन दलों की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है। पाटीलने कहा कि जब महाराष्ट्र के लोग नींद में रहेंगे तभी महाविकास आघाडी की सरकार गिर जाएगी। महाविकास आघाड़ी को पता भी नहीं चलेगा कि सरकार कब गिर गई। गुरुवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि राज्य में 18 महीने पहले महाविकास आघाड़ी की सरकार बनी थी। उसी समय सरकार गिरने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी और नसीब के कारण महाविकास आघाड़ी को सरकार चलाने के लिए डेढ़ साल का समय मिला। यह 18 महीने महाविकास आघाड़ी सरका को बोनस में मिला है।
पाटील नींद में सपने देखते हैं - मलिक
पाटील के दावे पर प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पाटील नींद में सपने देखते हैं और सुबह मीडिया में बयान देते हैं। लेकिन महाविकास आघाड़ी सरकार पांच साल पूरा करेगी। मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार के गठन के समय कहा था कि महाविकास आघाड़ी की सरकार 25 साल के लिए बनी है। हमें लगता है कि पाटील को यह सपना तब तक देखना पड़ेगा।
फडणवीस ने भोर में ली थी शपथ
इससे पहले साल 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार के साथ 23 नवंबर 2019 को सरकार बनाई थी। जब लोग सो रहे थे उसी समय भोर में फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर लोगों को चौंका दिया था। फडणवीस सरकार में अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने थे। लेकिन अजित पवार के समर्थन वापसी के बाद फडणवीस सरकार 26 नवंबर 2019 को गिर गई थी। इसके बाद राज्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनी। जिसमें अजित पवार ठाकरे सरकार में फिर से उपमुख्यमंत्री बनकर काम कर रहे हैं।
Created On :   27 May 2021 8:04 PM IST