भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने कहा - मोदी के दम पर चुने गए सांसद, पहुंचे बीजेपी दफ्तर

BJPs state president Danve said, MPs are elected on the name of PM modi
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने कहा - मोदी के दम पर चुने गए सांसद, पहुंचे बीजेपी दफ्तर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने कहा - मोदी के दम पर चुने गए सांसद, पहुंचे बीजेपी दफ्तर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा कि पहले सांसदों के दम पर प्रधानमंत्री चुने जाते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के नाम पर सांसद निर्वाचित हुए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद दानवे पहली बार मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहुंचे। इस मौके पर पार्टी के सांसदों और विधायकों ने दानवे का सत्कार किया। दानवे ने कहा कि देश में पहले एक समय ऐसा था कि लोकसभा चुनाव में निर्वाचित सांसदों के संख्याबल के दम पर प्रधानमंत्री बनते थे पर इस लोकसभा चुनाव में माहौल ऐसा था कि प्रधानमंत्री के नाम पर देश में सांसद निर्वाचित हुए हैं। दानवे ने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपार मेहनत की है। इसका परिणाम हम सभी के सामने है। दानवे ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम पर भाजपा को जनादेश मिल था लेकिन साल 2019 के चुनाव में मोदी के नाम और काम के आधार पर पार्टी को जनमत मिला है। केंद्र सरकार के पिछले पांच साल के काम के बल पर जनता ने फिर से भाजपा पर विश्वास जताया है। दानवे ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि केंद्र सरकार पारदर्शी तरीके से काम करेगी। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने हमें समझाया है कि अपने विभाग का काम करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र को किस तरह संभालना है। उन्होंने संसद के सत्र के दौरान दिल्ली छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र में जाने के लिए मना किया है। छुट्टी के दिन संसदीय क्षेत्र में जाने को कहा है। हम इसका पालन करते हुए जनता की सेवा करेंगे।

विपक्षी विधायकों को टिकट का आश्वासन नहीं देंगे-दानवे 

विपक्षी दलों के विधायकों के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दानवे ने कहा कि पार्टी में जो आएगा उसका स्वागत करेंगे लेकिन भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का आश्वासन हम किसी को नहीं देंगे। कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटील के भाजपा प्रदेश के सवाल पर दानवे ने कहा कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वे भाजपा की ओर आने के लिए निकल चुके हैं। वे जब पार्टी तक पहुंचेंगे तो उनको पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा। विखे पाटील के पार्टी प्रवेश की कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।
 

Created On :   4 Jun 2019 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story