ब्लैक फंगस... एक और संदिग्ध मरीज मिला, आइसोलेशन वार्ड को ब्लैक फंगस वार्ड में तब्दील किया

ब्लैक फंगस... एक और संदिग्ध मरीज मिला, आइसोलेशन वार्ड को ब्लैक फंगस वार्ड में तब्दील किया
ब्लैक फंगस... एक और संदिग्ध मरीज मिला, आइसोलेशन वार्ड को ब्लैक फंगस वार्ड में तब्दील किया


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। गुरुवार को इस बीमारी से पीडि़त एक और मरीज मिला है। पहले अस्पताल की चौथी मंजिल में बनाया गया ब्लैक फंगस वार्ड को अब जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां ब्लैक फंगस से जूझ रहे दो मरीज भर्ती हैं। दस बिस्तरों वाले इस वार्ड में परासिया निवासी 50 वर्षीय महिला के बाद गुरुवार को शहर के शक्ति नगर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देने पर भर्ती किया गया है। दोनों मरीज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम के आब्जर्वेशन में हैं।
दस बेड की अतिरिक्त व्यवस्था
आइसोलेशन वार्ड को ब्लैक फंगस वार्ड में तब्दील किया गया है। इस वार्ड में दस अतिरिक्त बेड की व्यवस्था बनाई जा रही है। यहां कोविड यूनिट में भर्ती ऐसे मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। जिसमें ब्लैक फंगस के प्राथमिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ताकि उन मरीजों को कोविड के इलाज के साथ ब्लैक फंगस का इलाज दिया जा सके।
निजी अस्पतालों का रिकार्ड नहीं
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ब्लैक फंगस के चार संदिग्ध मरीज चिन्हित हुए हैं। इनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक मरीज को भोपाल रेफर किया गया है। जबकि दो मरीज अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। बात करें निजी अस्पताल और क्लीनिक की तो यहां एक दर्जन से अधिक लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। इनमें से शिक्षक कॉलोनी की एक महिला नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ चुकी है।

Created On :   20 May 2021 5:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story