- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Black marketing: Gutka worth Rs 40 lakh seized
दैनिक भास्कर हिंदी: कालाबाजारी: 40 लाख रुपए का गुटखा जब्त, बिना दस्तावेज के छग से आया एक ट्रक माल

डिजिटल डेस्क शहडोल। प्रतिबंधित तम्बाकू गुटखा की कालाबाजारी के एक बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 40 लाख रुपये मूल्य के नामी गिरामी कंपनी का एक ट्रक गुटखा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। प्रतिबंध के बाद भी इतने बड़े पैमाने पर गुटखा मंगाने वाले व्यापारियों व इससे जुड़े अन्य लोगों पर पुलिस द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की विवेचना चल रही है, जिसमें और लोगों के आरोपी बनाए जाने की संभावना पुलिस ने जताई है।
कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्षम ट्रेडर्स सर्वोदय मार्केट शहडोल का मालिक लाकडाउन के समय चोरी छिपे गुटखा तम्बाखू, पाउच मंगवाकर अपने गोदाम में रखकर चोरी छिपे फुटकर विक्रेताओं को बेचता है। जो मिनी ट्रक क्रमांक सीजी10 एएम 7956 में बिलासपुर छग से गुटखा तम्बाखू पाउच मंगवाया है। सूचना पर पुलिस द्वारा ंिसंहपुर रोड सेंट जूड्स स्कूल के पास पहुंचकर उक्त ट्रक को रोककर ड्रायवर से पूछताछ की। उसने अपना नाम मोहम्मद नासिर 29 वर्ष पिता मोहम्मद अयूब निवासी सत्यम वीडियो के पास पुरानी बस्ती का रहने वाला बताया।
वाहन के दस्तावेज मांगे जाने पर चालक ने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। सिर्फ वाहन में पान मसाला, तंबाखू पाउच की बिल्टी पेश किया। जिसमें गुटखा, तंबाखू पाउच कीमत करीब 40 लाख रूपये का जप्त किया गया जिसमें सक्षम ट्रेडर्स सर्वोदय मार्केट शहडोल उल्लेख है। वाहन में बॉडी से ऊपर माल लोड होने से एवं मौके पर दस्तावेज पेश न करने से 130 (3) 177, 247/177 मोटरयान अधिनियम एवं कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाऊन आदेश की अवहेलना करते हुए पाये जाने पर धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में सउनि राकेश बागरी की भूमिका रही। कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया में 3, अनूपपुर-शहडोल में 1-1 और पॉजिटिव - मुंबई से आए दोनों युवक थे क्वारेंटाइन, 39 हुए कोरोना मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की बेटी कोरोना संक्रमित मिली
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी खबर - शहडोल जिला कोरोना फ्री, तीनों मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद हादसे में मारे गए 16 मजदूरों के शव जबलपुर लाए गए - स्पेशल ट्रेन से शहडोल रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: बुरी खबर: शहडोल पहुंचा कोराना, सकते में प्रशासन