ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे, बेटा गिरफ्तार - बाप फरार 

Black marketing of oxygen, son arrested - father absconding
ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे, बेटा गिरफ्तार - बाप फरार 
ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे थे, बेटा गिरफ्तार - बाप फरार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के दौरान तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी मांग के बीच इसकी कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमाने वाले एक 25 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी का पिता भी आरोपी है जो फिलहाल फरार है। आरोपियों कालाबाजारी के लिए एक गोदाम किए पर ले रखा था। यहां से पुलिस ने छापेमारी के दौरान ऑक्सीजन के 25 सिलेंडर और 12 ऑक्सीजन किट बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सुधीर जाधव की अगुआई में अपराध शाखा की टीम ने जोगेश्वरी इलाके में स्थित ऑल इंडिया हेल्थ केयर नाम की दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एफडीए अधिकारी भी मौजूद थे। औषधि निरीक्षक निशीगंधा पष्टे यहां मौजूद फिरोज सालेह से पूछा कि वह ऑक्सीजन के सिलेंडर कहां से लाया और खरीदारी का बिल कहां हैं।

जिस पर फिरोज ने बताया कि वह सिलेंडर मीरारोड इलाके से गैरकानूनी तरीके के खरीदकर लाया है और उसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने, बेंचने या रखने की कोई इजाजत नहीं हैं। फिरोज ने बताया कि वह जरूरतमंदों को ज्यादा कीमत लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर बेंचता था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में फिरोज के पिता सलीम सालेह के खिलाफ भी आईपीसी, जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम, सौंदर्य प्रसाधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है फिलहाल वह फरार है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

Created On :   21 May 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story