होटल के किचन से चल रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन का गोरखधंधा, 34 शीशियां बरामद 

Black marketing of Remedycivir injection from hotels kitchen, 34 vials recovered
होटल के किचन से चल रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन का गोरखधंधा, 34 शीशियां बरामद 
होटल के किचन से चल रहा था रेमडेसिविर इंजेक्शन का गोरखधंधा, 34 शीशियां बरामद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोरेगांव के मोतीलाल नगर इलाके में स्थित एक होटल के किचन में छापा मारकर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के 34 वायल्स बरामद किए हैं। मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक इंजेक्शन 20 से 25 हजार रुपए में बेंच रहे थे। मामले में गिरफ्तार आरोपियोें के नाम स्नेहा शाह, शुभम बख्शी, दीपक खडका, रोहित कांबले और अथर्व चिंतामणी है। पुलिस के मुताबिक उसे गुप्त जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोग रेमडेसिविर बेहद ऊंची कीमत पर बेंच रहे थे। इसके बाद अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों के साथ अपराध शाखा की टीम ने होटल के किचन में छापेमारी की।

आरोपियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन कहां से हासिल की पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले कितने इंजेक्शन इस तरह बेंचे हैं। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी मांग है जिसके चलते लगातार इसके कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले नई मुंबई पुलिस ने सोमवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के दो मामलों का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यहां भी आरोपी रेमडेसिविर की एक वायल 11 हजार से 20 रुपए तक में बेंच रहे थे।  

 

Created On :   27 April 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story