इंटरनेट पर दोस्ती के बाद यूएई में बैठ कर रहा था ब्लैकमेल, महिला से पैसे लेते आरोपी का साथी गिरफ्तार 

Blackmailer sitting in UAE, accuseds partner arrested during taking money from woman
इंटरनेट पर दोस्ती के बाद यूएई में बैठ कर रहा था ब्लैकमेल, महिला से पैसे लेते आरोपी का साथी गिरफ्तार 
इंटरनेट पर दोस्ती के बाद यूएई में बैठ कर रहा था ब्लैकमेल, महिला से पैसे लेते आरोपी का साथी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक महिला से पैसे मांगने के आरोप में पुलिस ने जाल बिछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया जब वह कुर्ला स्टेशन पर रूपए लेने पहुंचा था। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने खुलासा किया कि उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बैठे मुख्य आरोपी ने पैसे लेने के लिए भेजा था। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

मुंबई के अंटॉप हिल इलाके में रहने वाली एक महिला ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। महिला के मुताबिक सोशल मीडिया पर उसकी एक शख्स से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों इंटरनेट कॉल के जरिए संपर्क में रहने लगे। आरोपी ने महिला को प्यार के जाल में फंसाकर उसकी अश्लील तस्वीरें हासिल कर ली। बाद में आरोपी महिला की तस्वीरें सार्वजनिक करने और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की मांग करने लगा। महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई लेकिन आरोपी उसे लगातार धमकाता रहा। इसके बाद महिला ने अंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस के निर्देश के मुताबिक महिला ने आरोपी का फोन आने पर उसे पैसे देने के लिए बुलाया।

आरोपी ने महिला को पैसे लेकर कुर्ला रेलवे स्टेशन पर बुलाया। मामले की समानांतर जांच में जुटी अपराध शाखा ने जाल बिछाकर यहां से सुफियान अब्दुल हकीम खान (21) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पकड़े जाने के बाद खान ने खुलासा किया कि वह केवल मोहरा है और उसे संयुक्त अरब अमीरात में बैठे आरोपी ने फोन कर कुर्ला स्टेशन पर जाकर महिला से पैसे लेने को कहा था। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।  

 

Created On :   26 July 2019 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story