साफ करने के बहाने पलक झपकते उड़ा देते थे सोने-चांदी के जेवर, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

Blink of gold and silver used to blink in the pretext of cleaning, accused husband and wife arrested
साफ करने के बहाने पलक झपकते उड़ा देते थे सोने-चांदी के जेवर, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
साफ करने के बहाने पलक झपकते उड़ा देते थे सोने-चांदी के जेवर, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। साफ करने के बहाने पति-पत्नी ने सोने-चांदी के जेवर पलक झपकते पार कर दिया। समय पर सूचना मिल जाने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना शनिवार की सुबह 11 बजे पुरानी बस्ती में हुई। बताया गया कि एक बच्चे के साथ पति-पत्नी शबाना बेगम 30 वर्ष पति जुल्फीकार अली के घर पहुंचे। बोला कि जेवर की सफाई करते हैं। झांसे में आकर शबाना ने डेढ़ तोले का सोने का हार व दो जोड़ी चांदी की पायल साफ करने के लिए दिया। गंजी मंगाकर पानी भरवाया और प्लेट ढक कर देते हुए कहा कि आधे घंटे तक उबाल देना। कुछ देर बाद देखा कि बर्तन से जेवर गायब थे। महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हुलिया व आसपास सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया तो पता चला कि बस से उमरिया भागने की फिराक में हैं। पीछाकर दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपना नाम राहुल कसेरा व गुन्जा बताया।
भीख मांगते घूमते हैं
 मैहर उचेहरा के निवासी हैं, जो भीख मांगने के बहाने यही धंधा करते हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई।
रावेंद्र द्विवेदी, टीआई

Created On :   20 Oct 2019 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story