बीएमसी कमिश्नर के रिश्तेदार ने गायक सोनू निगम को दी धमकी

BMC commissioners relative threatens singer Sonu Nigam
बीएमसी कमिश्नर के रिश्तेदार ने गायक सोनू निगम को दी धमकी
विधानसभा में उठा मामला बीएमसी कमिश्नर के रिश्तेदार ने गायक सोनू निगम को दी धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक अमित साटम ने शुक्रवार को विधानसभा में दावा किया कि सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने शिकायत की है कि मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त आई एस चहल के एक ‘रिश्तेदार’ ने उनसे नि:शुल्क शो आयोजित करने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें नोटिस भेजा जाएगा तथा तोड़फोड़ की गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा। विधायक साटम ने राज्य सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की है। साटम ने विधानसभा में कहा कि सोनू निगम ने शिकायत दी है कि चहल के भाई राजिंदर, सोनू निगम को नि:शुल्क शो आयोजित करने को कह रहे हैं । ऐसा न करने पर उनके घर नोटिस भेजा जाएगा और तोड़फोड़ की गतिविधि को अंजाम दिया जाएगा। इसलिए, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और राजिंदर और इकबाल सिंह चहल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बाद में विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साटम ने कहा कि बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के चचेरे भाई राजिंदर ने सोनू निगम से कुछ शो मुफ्त में करने का अनुरोध किया। लेकिन गायक ने मना किया तो उन्हें फोन पर अपशब्द कहे गये और धमकाया गया।’’  साटम ने कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘चहल ने बाद में यह कहते हुए राजिंदर से खुद को दूर कर लिया कि उनका उस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने व्यक्तिगत रूप से सोनू निगम से बात की है और उन्होंने मुझे सूचित किया कि उन्हें और उनके कार्यालय को फोन कॉल पर धमकी दी गई। 


 

Created On :   25 March 2022 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story