पटना एसपी की क्वारेंटाइन खत्म करने को तैयार नहीं बीएमसी, मनपा की सलाह - ऑनलाइन करें संपर्क

BMC not ready to finish quarantine of Patna SP, Manpas advice - contact online
पटना एसपी की क्वारेंटाइन खत्म करने को तैयार नहीं बीएमसी, मनपा की सलाह - ऑनलाइन करें संपर्क
पटना एसपी की क्वारेंटाइन खत्म करने को तैयार नहीं बीएमसी, मनपा की सलाह - ऑनलाइन करें संपर्क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की छानबीन करने पहुचे आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी का क्वारेंटाईन खत्म करने का बिहार पुलिस का अनुरोध अस्वीकार कर दिया है। बिहार पुलिस को भेजे गए जवाबी पत्र में मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने विनय तिवारी को जांच के लिए जूम, गूगल मीट, जिओ मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम जैसे ऑनलाईन ऐप का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त पी वेलरासु ने पटना रेंज के आईजीपी संजय सिंह को भेजे गए जवाबी पत्र में साफ किया है कि  राज्य  के नियमों के मुताबिक पटना से आए अधिकारी को 14 दिन की क्वारेंटाईन में रहना ही पड़ेगा। इससे पहले सिंह ने मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर तिवारी को क्वारेंटाईन से मुक्त करने का अनुरोध किया था।  पत्र में उन्होंने दावा किया था तिवारी को क्वारेंटाईन किए जाने की वजह से सुशांत की मौत के मामले की जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है। लेकिन बीएमसी ने साफ कर दिया है कि तिवारी डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं लेकिन बिहार में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उनसे महाराष्ट्र के अधिकारियों से ऑफिस में जाकर मिलने की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे उन्हें या महाराष्ट्र के अधिकारियों को संक्रमण का खतरा हो सकता है।

ईडी ने जब्त किए चैट

सुशांत आत्महत्या मामले में  वित्तीय पहलुओं की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिवंगत अभिनेता और उनकी करीबी रहीं अंकित लोखंडे के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को जब्त कर लिया है। इससे पहले ईडी सुशांत और रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट का भी बयान दर्ज कर चुकी है। बिहार पुलिस भी अंकिता का बयान दर्ज कर चुकी है। बिहार पुलिस ने दावा किया था कि सुशांत के खाते से 50 करोड़ रुपए निकले गए थे। मुंबई पुलिस द्वारा इस पहलू की जांच न होने पर सवाल उठाए गए थे। वहीं केंद्र के बिहार सरकार के सीबीआई जांच का अनुरोध स्वीकार करने के बाद अंकिता ने ट्वीट किया कि जिस पल का इंतजार था वह आ गया।

सालियान मामले में सबूत हों तो पुलिस का बताएं

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे के इस आरोप के बाद कि सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की बलात्कार के बाद हत्या की गई है मुंबई पुलिस ने सार्वजनिक रूप से अपील जारी की है और कहा है कि इस मामले में जिसे कोई जानकारी हो वह उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त या मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर से संपर्क कर सकते है।

 
 

 
 

Created On :   5 Aug 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story