8 महीने से अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा युवक का शव

‌Body of a young man waiting for funeral from last 8 months
8 महीने से अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा युवक का शव
8 महीने से अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा युवक का शव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस की यातना से एक 17 वर्षीय युवक की मौत के आरोपों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस शिकायत निवारण प्राधिकरण ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से जांच रिपोर्ट मंगाई है। बच्चे की मौत को करीब आठ माह से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन उसके अभिभावकों ने अब तक अस्पताल से शव को नहीं लिया है। अभिभावकों का कहना है कि जब तक इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवार्ई नहीं की जाती है तब तक वे अपने बच्चे के शव को नहीं लेगे। मामला एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी के रुप में मशहूर धारावी इलाके का है। पुलिस ने 22 जुलाई 2018 को हुई सेंधमारी की आठ घटनाओं के मद्देनजर 17 वर्षीय सचिन जैसवार को शक के आधार पर संदिग्ध के रुप में पकड़ा था। जैस्वार के खिलाफ बगैर कोई मामला दर्ज किए उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां उसे कई घंटो बैठाने के बाद छोड़ा गया। घर आने के बाद जैस्वार ने अपनी तबीयत खराब होने की बात बताई। इसके बाद घरवालों ने जैस्वार को सायन अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीन दिन के भीतर उसकी मौत हो गई। 

परिजनों का आरोप, पुलिस हिरासत के चलते हुई मौत 

जैस्वार के घरवालों का कहना है कि पुलिस की पिटाई व यातना के चलते उनके बेटे की मौत हुई। इस मामले को लेकर अखबारों में छपी खबरों का पुलिस शिकायत निवारण प्राधिकरण ने खुद संज्ञान लिया है। पहले उसने धारावी पुलिस स्टेशन से इस प्रकरण को लेकर जानकारी मांगी थी पर अब इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को सौप दी गई है। इसलिए अब प्राधिकरण ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से मामले की जांच रिपोर्ट व जरुरी दस्तावेज मंगाए है। 
 

Created On :   3 Jun 2019 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story