घर में पंखे से लटका मिला एक्टर का शव, परिजन बता रहे हत्या 

Body of actor found hanging from fan in house, family is telling murder
घर में पंखे से लटका मिला एक्टर का शव, परिजन बता रहे हत्या 
घर में पंखे से लटका मिला एक्टर का शव, परिजन बता रहे हत्या 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में बिहार के एक और अभिनेता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। अंधेरी इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय अभिनेता अक्षत उत्कर्ष का शव रविवार देर रात घर में ही पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है। अंबोली पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है, लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि उनकी हत्या हुई है। अक्षत मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित सिकंदरपुर के रहने वाले थे। सीनियर इंस्पेक्टर सोमेश्वर कान्थे ने बताया कि आत्महत्या करने वाला युवक एक महिला मित्र के साथ उसके घर में पेईंग गेस्ट के तौर पर रहता था। लड़की ने अपने बयान में बताया कि रविवार रात दोनों ने साथ में खाना खाया और सामान्य बातचीत की इसके बाद अक्षत अपने कमरे में जाकर सो गया, जबकि लड़की दूसरे कमरे में सोई थी। देर रात वह बाथरूम जाने के लिए उठी, तो उसने अक्षत को पंखे से लटका पाया। इसके बाद उसने पड़ोसियों और पुलिस को मामले की सूचना दी। अक्षत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

पूछताछ में पता चला कि बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रहे अक्षत के पास फिलहाल कोई काम नहीं था और पैसे भी खत्म हो गए थे। उसे बार-बार परिवार वालों और दोस्तों से पैसे मांगने पड़ रहे थे। इससे वह बेहद निराश था और डिप्रेशन में चला गया था। इंस्पेक्टर कांथे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। हालांकि अक्षत का शव लेने मुंबई पहुंचे उनके मामा रणजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अक्षत की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है। अक्षत के डिप्रेशन में होने के दावे को भी उन्होंने गलत बताया और कहा कि रविवार रात को ही उन्होंने परिवार वालों से बातचीत की थी। उन्हें एक फिल्म में काम भी मिल गया था।  

 

Created On :   29 Sept 2020 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story