सड़ी-गली अवस्था में मिला वयस्क बाघ का शव, 13 दिन में दूसरी घटना

body of an adult tiger, it was found at  jungle in bad condition
सड़ी-गली अवस्था में मिला वयस्क बाघ का शव, 13 दिन में दूसरी घटना
सड़ी-गली अवस्था में मिला वयस्क बाघ का शव, 13 दिन में दूसरी घटना

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ब्रह्मपुरी वनविभाग में आनेवाले तलोधी वनपरिक्षेत्र के आलेवाही बिट गंगासागर हेटी गांव इलाके के जंगल में एक वयस्क बाघ का शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया।  बाघ की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यहां बता दें कि 23 जनवरी को सिंदेवाही तहसील के पलसगांव जाट कम्पार्टमेंट के कक्ष क्रमांक 1266 चारगांव (डोंगरगांव) इलाके में बाघिन का शव बरामद हुआ था। 13 दिन के भीतर इस प्रकार की दूसरी घटना सामने से वनविभाग में हड़कंप मचा है।

बाघ मृत अवस्था में दिखाई दिया
शनिवार सुबह तलोधी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आलेवाही बिट में गश्ती पर तैनात वनकर्मी को अचानक एक बाघ मृत अवस्था में दिखाई दिया। उसने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठों को दी। तलोधी वनपरिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिलते ही उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही डीएफओ कुलराज सिंह, एनटीसीए के अधिकारी हेमंत तामडी, आरएफओ सोनटक्के, एनटीसीए प्रतिनिधि आदित्य जोशी, मानद वन्यजीव रक्षक बंडू धोतरे आदि घटनास्थल पहुंचे। मृत बाघ का शव सड़ चुका था। इससे शव से दुर्गंध आ रही थी। बाघ की मौत दो-तीन दिन पूर्व होने की संभावना जताई गई। बाघ के मृत होने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सुरक्षा इंतजाम के साथ मप्र में दिखाएं "पद्मावत"

नहीं हो पाया शाम होने के चलते बाघ का पोस्टमार्टम

शाम होने के चलते बाघ का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। वनविभाग के टीम ने घटनास्थल का मौका पंचनामा कर बाघ के शव को तलोधी के नर्सरी में लाया गया। बाघ के सभी अवयव साबुत पाए गए। बाघ के मृत होने के सटीक कारणों का खुलासा शव विच्छेदन के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल बाघ की नैसर्गिक मृत्यु की संभावना जताई गई है। उधर दिन-ब-दिन बाघ मृत होने से वनविभाग में खलबली मचने के साथ वन्यजीव प्रेमियों में चिंता व्यक्त की जा रही है। 

Created On :   4 Feb 2018 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story