गड्ढे से निकल रहा खौलता हुआ पानी, अचरज में पड़े लोग

Boiled water coming form a hole, people in astonishment to see
गड्ढे से निकल रहा खौलता हुआ पानी, अचरज में पड़े लोग
गड्ढे से निकल रहा खौलता हुआ पानी, अचरज में पड़े लोग

डिजिटल डेस्क, पुणे। पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका के भोसरी स्थित सहल केन्द्र में खोदे गए गड्ढे से अचानक उबला हुआ पानी निकला। बुधवार सुबह जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी, उनमें इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर गड्ढे से खौलता पानी कैसे निकल आया। दरअसल पिंपरी मनपा के सहल केन्द्र में हर सुबह लोग टहलने आते हैं। इसी दौरान भोसरी निवासी संभाजी शंकर लांडगे जब टहलने निकले, तो उन्हें कोने में खोदे गए गड्ढे से भाप निकलती दिखाई दी। हालांकि ठंड के माैसम में गड्ढें से भाप निकलनी उन्हें अजीब लगी, वो आगे निकल गए, लेकिन जब लौट कर उसी जगह आए तो भाप निकलती दिखाई दी। 

उबलते हुए पानी से निकल रही थी भाप, बोतल फेंकी तो पिघल गई

संभाजी ने देखा कि उबलते हुए पानी से भाप निकल रही थी। उन्होंने उसमें प्लास्टिक की बोतल डाली, जो पानी की गर्मी से पिघलने लगी। हालांकि यह नजारा देखने के लिए वहां के लोगों का मजमा लग गया। इसके बाद सूचना केन्द्र के कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही सोनू फुगे ने मौके पर पहुंचकर बताया कि केन्द्र के बाजू में विद्युत शव दाहिनी है। जहां गरम पानी का इस्तमाल किया जाता है। जिसके पानी का आऊटलेट केन्द्र के बाजू से निकाला गया। इसलिए हो सकता कि गरम पानी के पाईप से रिसाव हुआ हो और पानी गड्ढे से निकल रहा हो। हालांकि गड्ढे से गरम पानी निकलने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

भूगर्भ वैज्ञानिक से जांच कराने की मांग

इस घटना से लोगों ने अचरज के साथ डर भी बना है। लोगों का कहना है कि भूगर्भ वैज्ञानिक को यहां आकर जांच करनी चाहिए। क्योंकि यदि गड्‌ढे से गर्म पानी रिस रहा है, तो बात अजीब है। उनका कहना है कि माना गरम पानी के पाईप से रिसाव हुआ हो, लेकिन लगातार उसमें भाप निकलना अजीब है, वो भी उस वक्त जब सुबह ठंड का समय था। 

 

Created On :   13 Dec 2017 8:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story