- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉलीवुड ड्रग्स मामला : जाने माने...
बॉलीवुड ड्रग्स मामला : जाने माने फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी समेत 5 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बॉलीवुड के जाने माने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी भी शामिल है। आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की गई है। एनसीबी की टीम ने मामले में गिरफ्तार ड्रग पेडलर से मिली सूचना के आधार पर फिरोज नाडियाडवाला के जेवीपीडी स्कीम, गुलमोहर क्रास रोड स्थित बरकत नाम के बंगले पर छापा मारा।एनसीबी को सूचना मिली थी कि उनकी पत्नी शबाना सईद नशे का सेवन करतीं हैं। तलाशी के दौरान घर से 10 ग्राम गांजा मिला। यह गांजा वाहिद शेख उर्फ सुल्तान नाम के एक आरोपी से शबाना ने खरीदा था। गांजे की बरामदगी के बाद एनसीबी ने शबाना को एनडीपीएस कानून की धारा 67 के तहत नोटिस देकर बयान दर्ज करने बुलाया। पूछताछ के दौरान ड्रग्स खरीदने और उसके सेवन में शबाना की भूमिका सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में फिरोज नाडियाडवाला से भी पूछताछ की गई है।
तलाशी के दौरान नाडियाडवाला बंगले से मिली ड्रग्स
नाडियाडवाला वेलकम, फिर हेराफेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी कई हिट फिल्मों के निर्माता हैं। रविवार को एनसीबी की टीमों ने मुंबई के मालाड, अंधेरी, लोखंडवाला और नई मुंबई के कोपरखैरणे व खारघर इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कुल पांच आरोपियों से एनसीबी ने 717 ग्राम गांजा. 74 ग्राम चरस और 95 ग्राम एमडी बरामद किया है। बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 3 लाख 58 हजार 610 रुपए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद पुलिस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंग जैसी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर चुकी है। जबकि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती जेल की हवा भी खा चुकीं हैं।
Created On :   8 Nov 2020 7:57 PM IST