- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉलीवुड ड्रग्स मामला : अभिनेता...
बॉलीवुड ड्रग्स मामला : अभिनेता अर्जुन रामपाल का करीबी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की छानबीन कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को मामले में एगीसलोस डेमेट्रिडेस को गिरफ्तार किया है। डेमेट्रिडेस अभिनेता अर्जुन रामपाल का करीबी है और उसकी बहन गैब्रिएला रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं। गैब्रिएला पेशे से मॉडल और डिजाइनर हैं। एनसीबी की टीम ने शुक्रवार को लोनावला में छापा मारकर डेमेट्रिडेस को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास चरस और अलप्राजोलम बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डेमेट्रिडेस के खिलाफ एनसीबी ने एनडीपीएस कानून की धारा 27 के तहत नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और आरोपियों की मदद करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
अभिनेता की गर्लफ्रेंड का भाई है पकड़ा गया आरोपी
इस मामले में एनसीबी अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले जय मधोक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डेमेट्रिडेस को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन की एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया। एनसीबी अधिकारियों का दावा है कि डेमेट्रिडेस बॉलीवुड में नशा पहुंचाने वाले गिरोह का हिस्सा है और मामले में गिरफ्तार कई ड्रग पेडलरों से उसके संबंध हैं। डेमेट्रिडेस से पूछताछ के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी मछलियां कानून के शिकंजे फंस सकतीं हैं।
Created On :   18 Oct 2020 8:05 PM IST