- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉलीवुड ड्रग्स मामला : फिल्म...
बॉलीवुड ड्रग्स मामला : फिल्म अभिनेता रामपाल ने हाजरी के लिए एनसीबी से मांगा समय
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स मामले में फंसे अभिनेता अर्जुन रामपाल ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से पेशी के लिए 21 दिसंबर तक की मोहलत मांगी है। मंगलवार को एनसीबी ने समन भेजकर अभिनेता को बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था। इससे पहले 13 नवंबर को अभिनेता से एनसीबी ने सात घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद रामपाल ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि वे ड्रग्स का सेवन नहीं करते और ना ही इसकी खरीद फरोख्त में लिप्त हैं। उन्होंने जांच एजेंसी के सभी सवालों के जवाब दिए और आगे भी जरूरत पड़ी, तो जांच में पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन अब जब जांच एजेंसी ने रामपाल को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए एनसीबी को भेजे जवाब में कहा है कि वे 22 दिसंबर को जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं, उससे पहले नहीं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की छानबीन के दौरान ड्रग चैट का खुलासा होने से बॉलीवुड और ड्रग्स की कड़ियां सामने आईं थीं। इसके बाद एनसीबी ने कई पेडलरों पर शिकंजा कसा और उनसे मिली जानकारी के आधार पर कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की जा चुकी है। छानबीन के दौरान पेडलरों से जिन लोगों के नाम सामने आएं, उनमें अभिनेता रामपाल भी है। एनसीबी उनके घर पर छापेमारी भी कर चुकी है। इसके अलावा उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से भी दो बार पूछताछ की जा चुकी है। गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस के पास से भी एनसीबी ने मादक पदार्थ और प्रतिबंधित दवाएं बरामद की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। रामपाल के दोस्त पॉल बर्टेल को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अब कुछ और ड्रग पेडलरों से पूछताछ के दौरान एक बार फिर अर्जुन रामपाल का नाम सामने आया है। जिसके बाद अभिनेता को दोबारा समन भेजकर सवालों के जवाब देने के लिए एनसीबी के मुंबई स्थित ऑफिस में हाजिर रहने को कहा गया है।
Created On :   16 Dec 2020 7:22 PM IST