- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉलीवुड ड्रग्स मामला : एक्टर अर्जुन...
बॉलीवुड ड्रग्स मामला : एक्टर अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। रामपाल को बुधवार को सवालों के जवाब देने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले अभिनेता से 13 नवंबर को सात घंटे पूछताछ की जा चुकी है। एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ और जानकारी सामने आई है जिसके बाद रामपाल को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया है। एनसीबी ने 9 नवंबर को रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर छापा मारा था इस दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाएं और इलेक्ट्रॉनिक गजट जब्त किए गए थे। मामले में एनसीबी ने रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से भी दो बार पूछताछ की थी। गैब्रिएला के भाई डेमेट्रियाडेस अगिसिलाओस के पास से चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिलने के बाद लोनावला से उसे गिरफ्तार किया गया था। रामपाल के दोस्त पॉल बर्टेल को भी एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है जबकि उनके ड्राइवर से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी।
रामपाल के पार्टनर के भाई को जमानत
वहीं मुंबई की विशेष अदालत ने बालिवुड ड्रग्स मामले में फिल्म अभिनेता रामपाल के पार्टनर के भाई व आरोपी डेमेट्रियाडेस अगिसिलाओस को जमानत प्रदान की है। एनसीबी ने अगिसिलाओस को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था। न्यायाधीश जीबी गुरव ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को जमानत प्रदान की है। आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता कुशल मोर ने कहा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्हें सिर्फ सह आरोपी के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने एक ही मामले में मेरे मुवक्किल को दो बार गिरफ्तार किया है। यह नियमों के विपरीत है। पहले मामले में मेरे मुवक्किल को जमानत मिल चुकी है। इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को दूसरे मामले में भी जमानत प्रदान कर दी।
Created On :   15 Dec 2020 7:34 PM IST