रायगढ़ में एसटी की बस के भीतर मिले बम को पुलिस ने किया निष्क्रिय 

‌Bomb found in ST bus at Raigarh district, Police defused it
रायगढ़ में एसटी की बस के भीतर मिले बम को पुलिस ने किया निष्क्रिय 
रायगढ़ में एसटी की बस के भीतर मिले बम को पुलिस ने किया निष्क्रिय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रायगढ जिले के आपटा गांव में राज्य परिवहन (एसटी) की बस में बम मिलने से सनसनी फैल गई है। गनीमत यह रही कि पुलिस ने समय रहते बम को निष्क्रिय कर दिया। बुधवार रात पुलिस को फोन पर एक बस में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद बम निरोधक दस्ते में मौके पर पहुंचकर उसे नाकाम किया। बम बस में कैसे पहुंचा पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। रायगढ पुलिस के मुताबिक जिस राज्य परिवहन की बस में बम मिला वह कर्जत से आपटा पहुंची थी। पनवेल तालुका के आपटा गांव में रात सवा दस बजे के करीब ड्राइवर और कंडक्टर की नजर एमएस 14 बीटी 1591 नंबर की बस में बम जैसी वस्तु पर पड़ी। इसके बाद कंडक्टर ने रसायनी पुलिस स्टेशन में फोन कर मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर अशोक जगदाले की अगुआई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरी एहतियात के साथ बम निष्क्रिय कर दिया। रायगढ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन गुंजाल ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 286 और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 4 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बम बनाने के लिए इस्तेमाल डेटोनेटर और इलेक्ट्रानिक यंत्र की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। बता दें कि बुधवार सुबह ठाणे के काशीमीरा इलाके में भी एक कम झमता वाला बम धमाका हुआ था। 

बड़ी साजिश हो सकती है-रावते

परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा कि राज्य परिवहन की बस में बम मिलना एक गंभीर घटना है। पिछले साढ़े चार सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ। इसके पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद सुरक्षा को लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है। रावते ने आशंका जताई कि सरकार पिछले साढ़े चार सालों से अच्छे तरीके से काम कर रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं राज्य में आतंकी गिरोह सक्रिय तो नहीं हैं। 
 

Created On :   21 Feb 2019 8:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story