- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री के गृहनगर में आपस में...
मुख्यमंत्री के गृहनगर में आपस में भिड़े शिवसेना के दोनों गुट, जमकर हुई मारपीट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री के गृह नगर ठाणे में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री शिंदे के समर्थकों के बीच एक बार फिर जमकर मारपीट हुई। घटना में दो उद्धव ठाकरे समर्थक चोटिल भी हुए हैं।सोमवार देर रातपहले किशननगर इलाके में दोनों गुटों में मारपीट हुई और फिर बड़ी संख्या में दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए श्रीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। एक बार फिर भिड़ंत की आशंका को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है और इलाके में तनाव बना हुआ है जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ एसआरपीएफ की भी टुकड़ी तैनात कर दी गई है। मारपीट की वारदात उस समय हुई जब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)एक कार्यक्रम में अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहा था। इस दौरान सांसद राजन विचारे और स्वर्गीय शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे और उद्धव गुट के ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे भी मौजूद थे। हालांकि मारपीट के दौरान दोनों के समर्थकों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। ठाकरे गुट के मुताबिक उनके कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरसेवक और शिंदे गुट के नेता योगेश जानकर अपने 150 समर्थकों के साथ वहां आ धमके और शिंदे के मसर्थन में नारेबाजी इसी के चलते माहौल बिगड़ा। ठाकरे समर्थकों ने विरोध जताया कि शिंदे समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। शिवसेना सांसद राजन विचारे ने कहा कि क्या राज्य में गुंडों का राज है। जब पहले से शिवसेना का कार्यक्रम चल रहा था तो मुख्यमंत्री के लोग वहां क्यों आए। प्रशासन का इस्तेमाल आम लोगों की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है और पूरा महाराष्ट्र इसका वीडियो देख रहा है।
कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिला शिंदे गुट
शिंदे गुट के नेताओं ने मंगलवार को ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह से मुलाकात की और ठाकरे गुट पर कार्रवाई की मांग की। "बालासाहेबांची शिवसेना" के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किशननगर के भटवाटी क्षेत्र में दो कार्यकर्ताओं का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसी दौरान हमारी पार्टी के पूर्व नगरसेवक योगेश जानकर और उनके कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी बीच सांसद राजन विचारे और उप जिला प्रमुख संजय घाडीगांवकर अचानक अपने समर्थकों के साथ आ गए और मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मुख्यमंत्री के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के चलते माहौल बिगड़ा और हजारों लोग श्रीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया जिससे कई लोगों को चोटें आई। म्हस्के ने आरोप लगाया कि पुलिस ठाकरे गुट की ओर से काम कर रही है।
Created On :   15 Nov 2022 10:45 PM IST