- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुणे में 8 दिसंबर को आयोजित होगी...
पुणे में 8 दिसंबर को आयोजित होगी बॉक्सिंग प्रतियोगिता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण से राहत के बाद देश में एक बार फिर खेल प्रतियोगिताओं का दौरा शुरू हो रहा है। बॉक्सिंग के दीवानों के लिए भी देश के जाने माने बॉक्सर अमजद खान के मार्गदर्शन में आगामी 8 दिसंबर से पुणे में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अमजद खान बॉक्सिंग फाउंडेशन के जरिए आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता में देश के कई नामचीन बॉक्सर हिस्सा लेंगे। कई बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके और पदक जीत चुके अमजद खान ने बताया कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट के चलते सरकार की मंजूरियों के आधार पर बेहद सीमित संख्या में ही लोगों को प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहने की इजाजत दी जाएगी। पुणे के भवानी पेठ इलाके में स्थित अरुण कुमारवैद्या स्टेडियम में अमजद खान बाक्सिंग फाउंडेशन प्रो फाइट नाइट के आठवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कुल 10 मुकाबले होंगे। अमजद खान ने बताया कि स्टेडियम में तो 400 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते 50 से भी कम लोगों को यहां मौजूद होने की इजाजत दी जाएगी। बॉक्सिंग प्रेमियों के लिए यूट्यूब पर प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण होगा जहां वे घर बैठे इसका आनंद उठा सकेंगे।
खान ने बताया प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पदक जीतने वाले राहुल कुमार थापा, नौ बार के राज्य के चैंपियन और 8 बार राष्ट्रीय पदक विजेता रहे राहुल सिंह खडकू, टाइम्स नेशनल मेडलिस्ट आदिल राजेश कुमार सिंह, अरुण शर्मा, अक्षय कुमार, राकेश बट्टू, अमेय नितिन जैसे बॉक्सर प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। अमजद खान लगातार देश के उभरते बॉक्सरों की मदद करने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में मौका दिलाने के लिए जाने जाते हैं। वे नए बॉक्सरों को मार्गदर्शन भी देते हैं। खान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ समय से बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के आयोजन में परेशानी आ रही थी लेकिन आखिरकार एक बार फिर सरकार की इजाजत से खिलाड़ियों और दर्शकों को यह मौका मिल रहा है।
Created On :   1 Dec 2021 9:18 PM IST