गड़चिरोली-चिमुर सांसद अशोक नेते ने कहा - बीपीएल धारकों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

BPL holders are not getting the benefit of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
गड़चिरोली-चिमुर सांसद अशोक नेते ने कहा - बीपीएल धारकों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ
लोकसभा गड़चिरोली-चिमुर सांसद अशोक नेते ने कहा - बीपीएल धारकों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गड़चिरोली-चिमुर से सांसद अशोक नेते ने शुक्रवार को लोकसभा में उनके संसदीय क्षेत्र के बीपीएल धारकों को केन्द्र सरकार की आयुष्यमान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिलने की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सांसद नेते ने कहा कि 2011 में हुई जनगणना में उनके संसदीय क्षेत्र के कई लोगों मुख्य रूप से बीपीएल धारक बाहर रह गए। इनके नाम छूट जाने से कई बीपीएल लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह क्षेत्र में फिर से सर्वे और जनगणना कराई जाए, ताकि जिन बीपीएल धारकों के नाम छूट गए हैं उनका नाम सूची में आ जाए और उन्हें भी योजना का लाभ मिले। 


 

Created On :   1 April 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story