- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रीवा में परशुराम का आश्रम तोडऩे पर...
रीवा में परशुराम का आश्रम तोडऩे पर ब्राम्हण समाज नाराज - राज्यपाल के नाम अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क पन्ना। बीते दिनो 22 दिसंबर को जिला प्रशासन रीवा द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के आधार पर रीवा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत इटौरा बाईपास पर बने भगवान परशुराम के आश्रम को ढहाये जाने की कार्यवाही की गई थी। प्रशासन की इस कार्यवाही का ब्राम्हण समाज नाराज है और इसके विरोध में अलग अलग जिलों में समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा जिला ईकाई पन्ना द्वारा समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुये कार्यवाही क ी मांग की गई। समाज द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि भगवान परशुराम के जिस आश्रम को रीवा जिला प्रशासन द्वारा गिराये जाने की कार्यवाही की गई है वह आश्रम 12 वर्ष पूर्व विप्र समाज सहित हिन्दू समाज के धर्मावलंबियों द्वारा बनाया गया था, जहां पर भगवान परशुराम के साथ अन्य देवताओं की भी सेवा होती रही है। जिला प्रशासन रीवा द्वारा राजनैतिक रूप से प्रभावित होकर स्थानीय विधायक के प्रभाव पर आश्रम को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई है, जिससे न केवल ब्राम्हण समाज की धार्मिक आस्थाएं विश्वास को ठेस पहुंची है बल्कि उक्त कृत्य हिंदू समाज की भावनाओं को भी आहत करने वाला है। ब्राम्हण समाज ने इस बात पर चिंता जताई कि बीते कुछ समय से ब्राम्हण समाज की भावनाओं को आहत करने वाली घटनाएं सामनें आ रही है जिससे समाज के अंदर गहरी नाराजगी व्याप्त हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि प्रशासन द्वारा रीवा में जो आश्रम गिराया गया है उसी स्थान पर आश्रम का पूर्ववत स्थिति में निर्माण कार्य कराया जाये, अन्यथा विप्र समाज पूरे प्रदेश के साथ देश में भी इस घटना के विरोध में आदोंलन करने के लिये बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से पं. रामगोपाल तिवारी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (स.) पन्ना, पं. दिनेश गोस्वामी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (स.) युवा प्रकोष्ठ पन्ना के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रमोद पाठक, दिनेश पाठक, भास्कर द्विवेदी अध्यक्ष तहसील शाखा पन्ना, दीपक तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा युवा प्रकोष्ठ पन्ना, दिपेश व्यास उपाध्यक्ष, देवीदत्त दीक्षित, कमलेश त्रिपाठी, महेन्द्र तिवारी जिला अध्यक्ष सपाक्स पन्ना, रूपेश दीक्षित, अशोक कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ पन्ना, रामकरण द्विवेदी, मनीष दुबे, अजय पाठक, अशोक कुमार पाण्डेय, अभिनन्दन मिश्रा, वैभव देवलिया, हिमांशु द्विवेदी, राजेश चौबे आदि बहुत संख्या में विप्र समाज उपस्थित रहे।
Created On :   30 Dec 2020 5:32 PM IST