चोरी की बिजली से चल रहा था ब्रिक्स प्लांट, 6.14 लाख रिकवरी

BRICS plant was running on stolen electricity, 6.14 lakh recovery
चोरी की बिजली से चल रहा था ब्रिक्स प्लांट, 6.14 लाख रिकवरी
बिजली विभाग की उडऩदस्ता टीम ने दबिश, मचा हड़कंप चोरी की बिजली से चल रहा था ब्रिक्स प्लांट, 6.14 लाख रिकवरी



सिटी भास्कर शहडोल। ग्राम नवलपुर में क्रशर के पास चोरी की बिजली से फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट का संचालन किया जा रहा था। प्लांट में बिना बिना कनेक्शन लिए ही चोरी छिपे ट्रांसफार्मर से केबिल के जरिए बिजली का उपयोग किया जा रहा था। ऊर्जा विभाग की उडऩदस्ता टीम द्वारा दी गई दबिश में इसका खुलासा हुआ। जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत पंचनामा तैयार किया गया एवं 6 लाख 14 हजार रुपए की रिकवरी निकली गई।
कार्रवाई करने पहुंचे उडऩदस्ता टीम की अभियंता कु. प्रीति सिंह मार्को ने बताया कि 25 एचपी की डायरेक्ट विद्युत चोरी पकड़ी गई है। यह प्लांट श्रीकृष्ण तिवारी का है। जिसमें करीब 500 मीटर दूर स्थित ट्रांसफार्मर के रोबोस्ट से काली केबल जोड़कर प्लांट में कनेक्शन लाया गया था। जबकि 40 मीटर तक ही वैध कनेक्शन दिया जा सकता है। यह प्लांट बीते 6 महीने से बिना कनेक्शन चोरी की बिजली से संचालित किया जा रहा था। जिसकी रिकव्हरी की नोटिस दी जा रही है। प्लांट मालिक द्वारा उक्त राशि जमा नहीं कराने पर प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्रवाई करने पहुंची टीम में गुलाम अंबिया खान एवं रामजी सेन मौजूद थे।

Created On :   16 Sept 2021 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story