- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पॉश इलाके में एक ही रात 3 घरों के...
पॉश इलाके में एक ही रात 3 घरों के टूटे ताले - हजारों का सामान पार, जिले में बढ़ी चोरी की वारदातें
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में एक ही रात तीन घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। कोतवाली अंतर्गत शहर के पॉश इलाके में रविवार की रात चोरों ने जिला चिकित्सालय के पीछे बनी कालोनी में वारदात को अंजाम देते हुए हजारों का सामान पार कर दिया। जिले में चोरी की लगातार वारदातें बढ़ रही हैं। एक दिन पहले बुढ़ार के कालेज कालोनी में लाखों की चोरी हुई। हालांकि कुछ बच्चों की सजगता से आरोपी पकड़ लिए गए। गौरतलब है कि बीते साल भी चोरियों की 658 वारदातें हुई थीं। सबसे ज्यादा गृह भेदन की 275 वारदातें हुई थे। वाहन चोरी के 127 मामले दर्ज हुए थे।
एक ही ब्लाक में धावा
जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ कार्यालय के पास बनी नई कालोनी में स्वास्थ्य विभाग का अमला रहता है। रविवार की रात चोरों ने तीन ब्लाकों के आवास में निचले हिस्से में धावा बोला। फार्मासिस्ट अतुल, स्टाफ नर्स सरिता शर्मा व संध्या सिंह कुछ दिनों से बाहर थे। चोरों ने तीनों घरों के मुख्य दरवाजों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फिर आलमारी तोड़कर सामान पार किया। सूचना के बाद देर शाम फार्मासिस्ट अतुल पहुंचे। पुलिस को बताया कि 20 हजार नगद व कुछ सामान पार हुआ। दूसरे घर से भी कीमती सामान व नगदी पार होने की जानकारी है।
सीसीटीवी में दिखा एक चोर
सूचना मिलने के बाद कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग को भी बुलाया गया। ब्लाक में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ही आरोपी नजर आ रहा है, लेकिन उसने चेहरा ढका हुआ था। जिस वक्त चोरी हुई उस समय ऊपरी तल पर लोग रात के समय सो रहे थे। टीआई ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इधर जेवरात-वाहन पार
जिले में अन्य स्थानों पर भी चोरियां हुईं। थाना जयसिंहनगर अंतर्गत भत्तू में बहादुर सिह के आवास में धावा बोलकर चोरों ने 25 हजार कीमत के सोना-चांदी के जेवरात पार किए। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम उफरी से अज्ञात चोरों ने रामकरण शर्मा का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 1987 पार कर दिया। वहीं भोगिया निवासी धर्मेंद्र पटेल की नई बाइक चोर ले उड़े। ब्यौहारी थानांतर्गत ही सरवाही में परमेश्वर दीन कुशवाहा के घर में दिनेश साकेत एक जनवरी को चोरी की नीयत से घुसा। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   5 Jan 2021 5:37 PM IST