- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BSP voting percentage down in loksabha election due to Vanchit Aghadi
दैनिक भास्कर हिंदी: वंचित आघाडी के चलते बसपा का हाथी हुआ धराशाई - बीएसपी की वोट में भारी गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महाराष्ट्र में भले ही सीट नहीं जीत पाती पर राज्य के विदर्भ इलाके में बसपा उम्मीदवारों को उल्लेखनीय मत मिलते रहे हैं। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों को भी वोट के लाले पड़ गए। समझा जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी की चलते बसपा को नुकसान उठाना पड़ा। लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ मिलकर राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। लेकिन पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। 2014 के लोकसभा चुनाव में नागपुर में बसपा के उम्मीदवार को 96 हजार 433 वोट मिले थे। जबकि बगल की रामटेक सीट पर भी बसपा प्रत्याशी ने 95 हजार 51 वोट हासिल किए थे। भंडारा-गोंदिया में भी बीएसपी उम्मीदवार को 50 हजार 958 वोट मिले थे। गडचिरोली-चिमूर में भी 66 हजार 906 और चंद्रपुर में 49 हजार 229 वोट हासिल हुए थे। लेकिन 2019 में बसपा उम्मीदवारों की ऐसी स्थिति नहीं रही। वंचित बहुजन आघाडी ने कांग्रेस-राकांपा को नुकसान पहुंचाया ही साथ ही बसपा के दलित वोट बैंक पर भी कब्जा कर लिया। इस बार नागपुर में बसपा उम्मीदवार को 31 हजार वोट से ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह यवतमाल में भी बसपा को 9 हजार वोट ही मिले।
बसपा को मिले वोट
लोकसभा सीट लोकसभा 2014 लोकसभा 201
नागपुर 96 हजार 433 31 हजार 725
रामटेक 95 हजार 51 44 हजार 327
भंडारा-गोदिंया 50 हजार 958 52 हजार 659
यवतमाल 48 हजार 895 9 हजार 587
अमरावती 98 हजार 200 12 हजार 336
वर्धा 90 हजार 866 36 हजार 423
नांदेड 22 हजार 772 5 हजार 550
जालना 23 हजार 719 9 हजार 68
औरंगाबाद 37 हजार 419 4 हजार 821
नाशिक 20 हजार 896 5 हजार 719
कल्याण 19 हजार 643 9 हजार 472
मुंबई उत्तर पूर्व 17 हजार 427 7 हजार 777
जलगांव 10 हजार 838 3 हजार 428
रावेर 29 हजार 752 5 हजार 705
मावल 25 हजार 982 10 हजार 197
पुणे 14 हजार 727 4 हजार 792
बारामती 24 हजार 908 6 हजार 882
शिरुर 19 हजार 783 7 हजार 247
शिर्डी 10 हजार 381 6 हजार 6
लातूर 20 हजार 29 6 हजार 549
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बसपा में संगठनात्मक हलचल तेज, प्रदेश स्तर पर फेरबदल
दैनिक भास्कर हिंदी: विंध्य में अपना वजूद खो चुकी है बसपा, प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्शन में मायावती, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: सपा-बसपा के गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी- मायावती
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश में समय आने पर कांग्रेस को वाजपेयी की तरह चुकानी पड़ेगी भारी कीमत- मायावती