26 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र

Budget session will starts from 9th to 28th March in Assembly
26 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र
26 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 26 फरवरी से शुरु होगा। 28 मार्च तक चलने वाले इस अधिवेशन के दौरान राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार 9 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे। गुरुवार को हुई विधानमंडल कामकाज समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुल 35 दिनों के बजट सत्र के दौरान 22 दिन कामकाज होगा। 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। 9 मार्च को विधानमंडल के दोनों सदनों में दोपहर 2 बजे से बजट पेश किया जाएगा। 


28 मार्च तक चलेगा विधानमंडल का बजट सत्र 

इस अधिवेशन में विधानसभा का एक प्रलंबित विधेयक और विधान परिषद के 4 प्रलंबित विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा साथ ही 4 अध्यादेश भी सदन के सामने रखे जाएंगे। इसके अलावा 4 प्रस्तावित अध्यादेश और 6 प्रस्तावित विधेयक भी पेश किए जाएंगे। बैठक में विधानपरिषद के सभापती रामराजे नाईक निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपसभापती माणिकराव ठाकरे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे, विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील मौजूद थे। 


विधानमंडल में मराठी भाषा गौरव दिवस

आगामी 27 फरवरी को मराठी के सुप्रसिद्ध कवि कुसुमाग्रज के जन्मदिन के मौके पर मराठी भाषा गौरव दिन पर विधानमंडल में मराठी भाषा गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सुरेश भट लिखित मायबोली कविता से अधिवेशन की शुरुआत होगी। साथ ही इस दिन मराठी भाषा विभाग की तरफ से पुरस्कृत लोगों का विधानमंडल की गैलरी में बैठा कर अभिनन्दन किया जाएगा।


ये करेंगे शिरकत

इस मौके पर शिक्षणमंत्री विनोद तावडे, संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय शिवतारे, विधान परिषद सदस्य सुनील तटकरे, हेमंत टकले, अनिल परब, शरद रणपिसे, विजय ऊर्फ भाई गिरकर, डॉ. नीलम गोऱ्हे, विधानसभा सदस्य गणपतराव देशमुख, अजित पवार, जयंत पाटील, राज पुरोहित आदी उपस्थित होंगे।

Created On :   8 Feb 2018 8:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story