हवा में पिस्तौल लहराने वाला बिल्डर गिरफ्तार, पकड़ा गया चौधरी 

Builder arrested for waving pistol in air, Chaudhary caught
हवा में पिस्तौल लहराने वाला बिल्डर गिरफ्तार, पकड़ा गया चौधरी 
वीडियो वायरल हवा में पिस्तौल लहराने वाला बिल्डर गिरफ्तार, पकड़ा गया चौधरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठकर और हवा में लाइसेंसी पिस्तौल लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक बिल्डर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेंद्र पाटील उर्फ चौधरी है। दरअसल तंत्रमंत्र का झांसा देकर एक व्यक्ति ने पाटील को 19 लाख 96 हजार रुपए का चूना लगा दिया था। उसने मामले की शिकायत मानपाडा पुलिस स्टेशन में की थी। सब इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण गोरे ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि ठगी गई रकम भी बरामद कर ली। अदालत के आदेश के बाद गोरे ने रकम वापस करने के लिए पाटील को पुलिस स्टेशन बुलाया था। जब गोरे अपने केबिन से उठकर वापस देने के लिए पैसे लेने गए तभी आरोपी ने उनकी कुर्सी पर बैठकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जिसे उसने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके अलावा उसने एक और वीडियों पोस्ट किया जिसमें वह हवा में पिस्तौल लहराते हुए दोस्तों के बीच नाच रहा था। मोहसिन शेख नाम के व्यक्ति ने ठाणे पुलिस को ट्वीट करते हुए आरोपी के हरकतों की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए पाटील को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने लाइसेंसी पिस्तौल और 4 कारतूस जब्त कर लिए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पाटील के खिलाफ पहले से ही सात मामले दर्ज थे।     

Created On :   1 Nov 2022 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story